नई दिल्ली (पीटीआई)। आईपीएल 2020 की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों और स्टाॅफ की कोरोना रिपोर्ट आई जिसमें करीब 10 लोगों कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं। इसमें एक तेज भारतीय गेंदबाज भी शामिल है। इसी के साथ सीएसके की टीम का अब क्वारंटीन पीरियड 14 दिन और बढ़ गया। हालांकि फ्रेंचाइजी की तरफ से औपचारिक बयान जारी करना बाकी है लेकिन एक सूत्र ने पीटीआई को नाम न बताने की शर्त पर बताया कि सकारात्मक मामलों की संख्या 10 से 12 के बीच हो सकती है। इसमें भारत का दाएं हाथ का तेज गेंदबाज भी है जिन्होंने हाल ही में भारत के लिए व्हाॅइट बाॅल क्रिकेट में कदम रखा था।

आईपीएल की तैयारियों को लगा झटका
सीएसके की टीम में फूटे इस कोरोना बम के चलते सभी खिलाड़ियों को अब 1 सितंबर तक कमरे के अंदर ही रहना होगा। चेन्नई की खेमे में एक साथ इतने कोरोना पाॅजिटिव निकलने से बीसीसीआई की परेशानी बढ़ गई है। इसकी वजह है कि टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई बनाम मुंबई के बीच खेला जाएगा, अब अगर सीएसके के खिलाड़ी क्वारंटीन में रहेंगे और प्रैक्टिस नहीं कर पाए तो पहला मैच कैसे खेला जाएगा। यह सवाल सभी के मन है।

अब आगे क्या होगा
सूत्र से पता चला है कि सभी COVID-19 सकारात्मक परिणाम आकस्मिकता के दुबई में आने के बाद परीक्षण के दिन 1, 3 और 6 के दौरान आए। उन्होंने कहा, 'जहां तक ​​हम जानते हैं, सीएसके प्रबंधन के वरिष्ठतम अधिकारियों में से एक, एक अधिकारी की पत्नी, और उनकी सोशल मीडिया टीम के कम से कम दो सदस्य भी COVID-19 पॉजिटिव हैं। ऐसे कुछ नेट गेंदबाज हैं, जिनकी टेस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।' बीसीसीआई के मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार, जो सभी सकारात्मक परीक्षण करते हैं, उन्हें अतिरिक्त 14-दिवसीय संगरोध से गुजरना अनिवार्य है। यही नहीं दोबारा उन्हें बाॅयो बबल में आने के लिए कम से कम दो कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk