क्या कहते हैं डीविलियर्स
वर्ल्ड कप सीरीज 2015 में पूल 'बी' के मैच में मिली करारी हार के बाद डिविलियर्स ने कहा कि 130 रन से हार उनके लिये वाकई एक बड़ा झटका है. यह बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा, 'आप कभी इतने ज्यादा रनों से हारना नहीं चाहेंगे. आप हमेशा प्रतिस्पर्धी टीम बनाना चाहेंगे. हमेशा चाहेंगे कि आप मैच में बने रहें. चाहेंगे कि आपके पास मैच जीतने का मौका हो. यह जख्म फिलहाल कुछ समय तक हरे रहेंगे.'

आत्मविश्वास को लगा झटका
टीम की हार से आहत दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने कहा, 'यह सिर्फ क्वॉर्टर फाइनल के लिये क्वालीफाई करने का मामला भर नहीं है. इस तरह के प्रदर्शन से हमारे आत्मविश्वास को झटका लगा है. डिविलियर्स ने टीम के अपने साथियों को चेताया कि इस खराब प्रदर्शन को टीम पर हावी नहीं होने दिया जाये.'

क्वार्टर फाइनल क्वालीफाई करने की है उम्मींद
डिविलियर्स ने कहा कि अगर आप इसके बारे में ज्यादा सोचते हैं तो आज का प्रदर्शन आपके खेल पर कहीं न कहीं हावी हो सकता है. अगर आप इसको हावी होने देंगे तो यह आपके आत्मविश्वास को डिगा देगा. वह इसको लेकर परिपक्व और ईमानदारी से भरी बातचीत करना चाहते हैं. क्वार्टर फाइनल मैच के बारे में उनका कहना है कि उन्हें लगता है कि अगर वह अच्छा क्रिकेट खेलते हैं तो वह क्वालीफाई कर लेंगे.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk