धीमे रन रेट का विरोध

जानकारी के मुताबिक बीते रविवार यानी की 11 अक्टूबर को कानपुर में साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच मैच खेला गया है। इस दौरान ग्रीन पार्क में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से 5 रनों से हार गई। हालांकि टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की ओर से दिए गए 304 रनों के टारगेट का काफी मेहनत से पीछा करते हुए लक्ष्य के करीब पहुंच गई थी। ऐसे में भले विजयी मेजबान टीम जीत का जश्न मना रही हो लेकिन उस पर लग गया है। उस पर मुकाबले के दौरान धीमे ओवर रेट के लिए यह कदम उठाया गया है। सूत्रों की मानें तो मैदानी अंपायर अलीम दार और विनीत कुलकर्णी, टीवी अंपायर चेट्टीथोडी शमशुद्दीन और रिजर्व अंपायर अनिल डांडेकर ने साउथ अफ्रीका के इस धीमे रन रेट वाली बात का विरोध किया था। उन्होंने इसकी शिकायत भी की थी।

गलती को किया स्वीकार

इस दौरान मैच रेफरी ने जांच पड़ताल के बाद इन पर जुर्माना लगाया है। जिसमें टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स पर मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना लगा है। इसके बाद टीम साथियों पर 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। ऐसे में साउथ अफ्रीका पर लगे इस जुर्माने को लेकर ब्रॉड का कहना है कि साउथ अफ्रीका की टीम अपने तय समय से दो ओवर पीछे चल रही थी। जो कि गलत था। इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने अपनी गलती भी मानी है। वह जुर्माना भरने को बिना किसी विरोध के तैयार है। जिससे अब आगे इस मेहमान टीम पर इस मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं होगी।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk