कई बार अभ्यास करते दिखे

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भारतीय टीम के साथ कई बार अभ्यास करते देखा गया है, लेकिन अब वह एशेज सीरीज में भी पहुंच गए हैं। जिससे अब वह वहां पर अर्जुन तेंदुलकर इंग्लिश बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतर रहे हैं।  दरअसल, सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने कल नेट प्रैक्टिस के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करके अभ्यास कराया है। माना जा रहा है कि लॉर्ड्स की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी और ऑस्ट्रेलिया के पास मिचेल जॉनसन व मिचेल स्टार्क के रूप में दो जबरदस्त बाएं हाथ के पेसर हैं।

इंग्लैंड के खिलाड़ी हुए प्रभावित

अर्जुन भी बाएं हाथ के गेंदबाज हैं और इसी के चलते इंग्लैड के खिलाड़ी उनसे अभ्यास करा रहे हैं ताकि जॉनसन व स्टार्क की गेंदों का सामना बिना किसी परेशानी के कर सके। इस अभ्यास के जरिए अर्जुन तेंदुलकर को भी विश्व स्तरीय बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करने का अनुभव मिला। 15 साल के अर्जुन लॉर्ड्स की इंडोर स्कूल में जाते रहे हैं। जूनियर तेंदुलकर की गेंदबाजी ने इंग्लैंड के खिलाडियों को प्रभावित किया और अभ्यास के बाद उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर को बधाई भी दी। इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच ओटिस गिब्सन भी अर्जुन तेंदुलकर से काफी प्रभावित दिखे। इंग्लैंड अभी एशेज सीरीज में 1-0 से आगे हैं।

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk