Meerut : कमिश्नर आलोक सिन्हा ने बुधवार को मंडलीय कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान यह खुलासा हुआ कि मंडल के गाजियाबाद जिले में चोरी व अपहरण, मेरठ में हत्या और गौतमबुद्धनगर में लूट की घटनाएं बढ़ी हैं।

महिला सुरक्षा के निर्देश

बैठक में कमिश्नर सिन्हा ने अधिकारियों को महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सचेत रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। कोई भी असामाजिक तत्व जेल से छूट कर किसी वारदात को अंजाम न दे सके। बैठक में खुलासा हुआ कि साल के 10 माह में मंडल के गाजियाबाद जिले में वाहन चोरी, चोरी, अपहरण व दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी हैं। जबकि मेरठ जिले में हत्या एवं गौतबुद्धनगर में लूट की वारदातें बढ़ी।

अपर आयुक्त गया प्रसाद ने बताया कि गत एक जनवरी से गत 31 अक्टूबर 2016 तक मंडल में 32050 आपराधिक घटनाएं हुई। 2015 में इसी अवधि में कुल 29,619 एवं 2014 में 30354 घटनाएं हुई। जबकि वर्ष 2016 के जनवरी से अक्टूबर माह तक जनपद गाजियाबाद में 2823 वाहन चोरी, 3558 चोरी एवं 465 अपहरण तथा 118 दुष्कर्म की घटनाएं हुई। वहीं, मेरठ जिले में 157 हत्या तथा गौतमबुद्धनगर में 173 लूट की घटनाएं हुई हैं। अपर आयुक्त आरएस धामा ने बताया कि मंडल में रासुका के तहत 18 अपराधियों पर कार्रवाई की गई। गैंगस्टर एक्ट में 337 व गुंडा एक्ट में 1735 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

ये रहे मौजूद

बैठक में डीएम गौतमबुद्धनगर एनपी सिंह, गाजियाबाद निधि केसरवानी, हापुड़ अजय ढींगरा, एसएसपी मेरठ जे। रविंद्रर गौड़, एसपी हापुड़ अलंकृता सिंह, संयुक्त निदेशक अभियोजन सर्वेश गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।