- कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस लाइन में हुई क्राइम मीटिंग

- लूट और हत्या के मामलों में दिए खुलासा करने के आदेश

Meerut । पुलिस लाइन में एसएसपी अजय साहनी ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर क्राइम मीटिंग की। एसएसपी ने साफ कहा कि लूट और हत्या के मामलों का खुलासा किया जाना चाहिए। एसएसपी ने नौचंदी थानेदार को शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट में सर्राफ के यहां हुई लूट का खुलासा करने के आदेश दिए। साथ ही सभी उपद्रवियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए। एसएसपी ने कहा कि जो भी उपद्रवी फरार चल रहे हैं, उनको गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

अलर्ट की जरूरत

उन्होंने कहा कि लंबित चल रही विवेचनाओं को जल्द पूरा किया जाना चाहिए। नए साल पर कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के भी आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट पर निगरानी रखी जाए। एंटी रोमियो स्कवायड को अलर्ट रहना होगा। महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देने के लिए सभी थानेदारों को कहा गया है।

योजनाओं की जानकारी दी

एडीजी प्रशांत कुमार ने अपने कार्यालय में सम्मेलन कर डीजीपी यूपी द्वारा नव वर्ष 2020 की शुभकामनाएं देते हुए उत्तरप्रदेश पुलिस विभाग में प्रचलित और नव सृजित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।