-पहडि़या में कॉम्प्लेक्स बनाने के चल रहे काम के दौरान हुए हादसे में मलबे में दबी पड़ा था मजदूर का शव

VARANASI

पहडि़या चौराहे के उत्तरी छोर पर निर्माणाधीन व्यवसायिक कॉम्पलेक्स के मलबे में दबे एक मजदूर का सड़ा गला शव गुरुवार को मिला। कांप्लेक्स मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मालिक ने दी सूचना

राकेश सिंह का पहडि़या चौराहे के पास व्यवसायिक भवन बनाने के लिए मिट्टी निकालने का काम चल रहा है। गहरी खोदाई के चलते पड़ोस के शिव मोहन मिश्रा की दीवार अचानक गिर गई थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के आने की भनक मिलते ही वहां काम कर रहे ठेकेदार व मजदूर भाग निकले। मौके पर पहुंची सारनाथ व जैतपुरा पुलिस ने हादसे में किसी मजदूर के दबे होने की बात को नहीं मिला और चलती बनी। इस बीच एक-दो दिनों पूर्व इस स्थान पर कुत्ते के मंडराने व वहां से दुर्गध आने की खबर मिलने पर राकेश सिंह ने जैतपुरा थाने को मलबे में किसी मजदूर के दबे होने की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व निर्माणाधीन भवन के मालिक ने वीडियोग्राफी कराने के बाद शव को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि ठेकेदार के माध्यम से मजदूर के परिवार को रुपयों की मदद भी दी गई है।