- बाजार समिति परिसर में मिले सात मृत कौवे

- जांच के लिए दो कौआ ले गई टीम, आसपास किया छिड़काव

PATNA :

तेजी से विलुप्त हो रहे कौवे पटना में भी विलुप्त होने लगे हैं। शहर के बहादुरपुर थाना अन्तर्गत बाजार समिति परिसर में दो दिनों में सात कौवों की रहस्यमय ढंग से मौत की सूचना से हड़कंप मच गया है। इसकी सूचना पाकर मंगलवार को पशु पालन विभाग की टीम पहुंची। डॉ। राकेश रंजन की अगुवाई वाली टीम दो मृत कौवा को जांच के लिए अपने साथ ले गयी। आसपास के क्षेत्र में केमिकल का छिड़काव भी किया गया। टीम ने बताया कि कौवों की मौत किन कारणों से हो रही है? इसकी जांच पटना और कोलकाता में की जाएगी।

गल जा रहा है मुंह

थाना के समीप बाजार समिति परिसर स्थित एक पीपल के पेड़ के नीचे एक के बाद एक कौवों के मर कर गिरने की खबर दो दिनों से मिल रही थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि कौवा का मुंह रहस्यमय ढंग से गल जा रहा है। रसायन युक्त कोई चीज खाने या मरे पशु के खाने से कौवा के मरने की संभावना जताई जा रही है। टीम का कहना है कि जांच रिपोर्ट से ही मौत की सही वजह का खुलासा हो सकता है।