बीसीसीआइ चीफ एन श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और मयप्पन उनके दामाद हैं. इंडिया सीमेंट ने बयान में कहा किय मयप्पन चेन्नई सुपरकिंग्स की मैनेजमेंट टीम के सदस्यों (मानद) में से एक है.

हालांकि अभी तक आईपीएल के सभी सीजन में गुरुनाथ मयप्पन को ही चेन्नई सुपरकिंग्स का मालिक बताया जाता था. यहां तक कि उन्हें टीम की ऑफिशियल वेबसाइट http://chennaisuperkings.com/index/index.aspx पर टीम का मालिक ही बताया जा रहा है.

मगर यह विवाद होने के बाद से इस साइट पर से गुरुनाथ मयप्पन से जुड़ी सभी डिटेल हटा दी गई है. जिस आर्टिकल में मयप्पन को टीम का मालिक बताया गया था उन्हें एडिट कर फिर से अपडेट किया गया है. इसके अलावा बहुत से पेजों को डिलीट कर दिया गया है.

मयप्पन ने टि्वटर पर बदली प्रोफाइल

गुरुनाथ मयप्पन ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर भी खुद से जुड़ी जानकारियों को बदल दिया है. मयप्पन ने पहले टि्वटर पर प्रोफाइल डिटले में खुद को टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का टीम प्रिंसिपल लिखा था. अब उन्होंने अपनी प्रोफाइल से यह जानकारी हटा दी है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk