कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का मौजूदा सीजन में सफर खत्म हो गया। दोनों टीमें अफिशयल अब प्ल्ेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। ये टीमें अब अपने बाकी बचे मैच जीत भी जाए फिर भी क्वाॅलीफाई नहीं कर पाएंगी। गुरुवार को दोनों टीमों का आमाना-सामना हुआ जिसमें एमआई ने सीएसके को 5 विकेट से मात दी।

97 रन पर ढेर हुए सीएसके के शेर

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन कुछ भी सही नहीं गुजर रहा था। रही सही कसर गुरुवार को मुंबई के खिलाफ पूरी हो गई। जब पूरी टीम 100 रन के भीतर ऑलआउट हो गई। सीएसके पहले बैटिंग करने आई 97 रन पर सिमट गई। टीम के कप्तान एमएस धोनी ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए और नाबाद रहे। ओपनर रुतुराज 7 और काॅनवे जीरो रन पर आउट हुए। मोईन अली भी खाता नहीं खोल पाए। रायडू और दुबे ने 10-10 रन की पारी खेली मगर आखिर में पूरी टीम 97 रन पर ढेर हो गई।

एमआई को आसानी से नहीं मिली जीत

98 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को भी ये जीत आसानी से नहीं मिली। टीम के चार विकेट 33 रन पर गिर गए थे। रोहित 18 रन पर आउट हुए वहीं ईशान किशन 6 रन पर चलते बने। डेनियल सैम्स एक रन पर आउट हुए। हालांकि तिलक वर्मा ने नाबाद 34 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। मगर इस जीत से एमआई पर कोई असर नहीं पड़ने वाला क्योंकि टीम पहले से बाहर हो चुकी है।