- एनसीजेडसीसी में हुआ कल्चरल प्रोग्राम

- कल्चरल प्रोग्राम के साथ मॉडलिंग का तड़का

ALLAHABAD: इलाहाबाद की प्रतिभाओं को मंच देने और उन्हें बॉलीवुड तक पहुंचाने के लिए आर्टिस्ट फाउंडेशन की ओर से शनिवार को एनसीजेडसीसी में कल्चरल प्रोग्राम आर्गनाइज किया गया। सिंगिंग, जूनियर सोलो डांसिंग, ग्रुप डांसिंग और मॉडलिंग में ग‌र्ल्स और ब्वायज ने पार्टिसिपेट किया। मईया यशोदा ये तेरा कन्हैया सांग पर भावपूर्ण नृत्य और ग्रुप डांस काफी मनमोहक रहा। वहीं फैशन शो में इलाहाबाद के मॉडलों ने जलवा बिखेरा। मॉडलिंग में मिंजा कमर, प्रियंका रंजन, प्रीति रंजन, श्वेता और शालिनी सलेक्ट की गई। सलेक्टेड बच्चों को दिसंबर में बॉलीवुड के कलाकारों के साथ स्टेज दिया जाएगा। समीर सिंह भोजपुरी फिल्म डायरेक्टर, मेहराज जैदी राइटर जज के रूप में मौजूद थे। शाम को युवा कवि मनोज घायल गाजीपुरी की कविता संग्रह मील के पत्थर का लोकापर्ण किया गया। आर्टिस्ट फाउंडेशन के सचिव नंदलाल हितैषी, जनरल सेक्रेटरी एम गुलरेज ने धन्यवाद ज्ञापित किया।