इस साल दर्ज हो चुके हैं सिटी में 117 मामले

ALLAHABAD: साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरूक करने के सारे प्रयास बेकार ही जा रहे हैं। लोग बैंक व पुलिस की चेतावनियों पर ध्यान नहीं दे रहे और कॉल करने वालों से एकाउंट की जानकारियां साझा कर ले रहे हैं। दो और लोग साइबर शातिरों के चंगुल में फंस गए और हजारों रुपए लुटा बैठे।

ऑनलाइन शापिंग की गई

साइबर शातिरों के ताजा शिकार बने हैं सिविल लाइंस के सुमित तिवारी व अशोक नगर के कृष्णा मुखर्जी। सुमित तिवारी पत्रिका चौराहे के पास रहते हैं व प्राइवेट जॉब करते हैं। दो दिन पहले उनके पास बैंक का आफिसर बनकर एक युवक ने फोन किया था। फोन करने वाले ने एटीएम कार्ड अपडेट करने के नाम पर उनसे कार्ड नंबर व पिन की जानकारी हासिल कर ली। उनके पास कोई एसएमएस भी नहीं आया। शनिवार को रुपए निकालने पहुंचे तो पता चला कि खाते से 12000 रुपए गायब हैं। उन्होंने बैंक से संपर्क साधा तो बताया गया कि ऑनलाइन शॉपिंग की गई है। उन्होंने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई है। अशोक नगर के रिटायर्ड कर्मचारी कृष्णा मुखर्जी के खाते से भी साइबर शातिरों ने नौ हजार रुपए उड़ा दिए। उन्होंने भी पुलिस में कंप्लेन की है।