दो लाख लोगों को पहुंचाया गया सुरक्षित जगहों पर
फिलहाल आंध्र प्रदेश और ओडिशा में कई जगहों पर 140 किलोमीटर/प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं और मूसलाधार बारिश हो रही है. समुद्र में 15 से 20 फीट ऊंची लहरें उठ रही हैं और लोग खासे डरे हुए हैं. खतरे के मद्देनजर आंध्र प्रदेश के कई जिलों से करीब दो लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा चुका है. इसके साथ ही सुरक्षा के कई पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शनिवार रात अधिकारियों के साथ बैठक कर आपात स्थिति के मद्देनजर उठाए जाने वाले कदमों का जायजा लिया था.
 
तटीय इलाकों में हुआ खासा नुकसान
हुदहुद के विशाखापट्‌टनम में तट से टकराने से पहले 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. इसकी वजह से यहां कई पेड़ उखड़ गए हैं और मकानों और दुकानों पर लगे बोर्ड्स उड़ गए हैं. विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है. तेज हवाओं के अलावा भीषण बारिश ने भी तटीय इलाकों में खासा नुकसान पहुंचाया है. मौसम विभाग का कहना है कि हुदहुद विशाखापत्तनम से अब सिर्फ 80 किलोमीटर की दूरी पर है और यह 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ तट की ओर बढ़ रहा है.

विशाखापट्‌टनम में तबाही मचाने को तैयार हुद‍हुद,ऊंची समुद्री लहरों से डरे लोग
 
ऐसा हो सकता है असर
मौसम विभाग का कहना है कि विशाखापट्टनम पहुंचने के बाद हुदहुद आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी, ईस्ट गोदावरी और विजयनगरम होते हुए श्रीकाकुलम में प्रवेश करेगा और ओडिशा के अन्य तटीय इलाकों से भी टकराएगा. इसकी वजह से इन जगहों पर 24 से 25 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है. इन दोनों राज्यों के अलावा पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी हुदहुद के कारण भारी बारिश की आशंका है.

विशाखापट्‌टनम में तबाही मचाने को तैयार हुद‍हुद,ऊंची समुद्री लहरों से डरे लोग

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk