मुंबई/पुणे (पीटीआई/एएनआई)बुधवार को पुणे जिले में आए चक्रवात निसर्ग के कारण दो लोगों की जान चली गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। रेसीडेंट डिप्टी डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर पुणे जयश्री कटारे के अनुसार, जिले में चक्रवात के कारण 100 से अधिक 'कच्चे मकान' भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे। हवेली तहसील से प्रकाश मोकर (52) और खेड तहसील की एक महिला मनबाई नावले (65) ने अपनी जान गंवाई। टिन की चादर को उड़ने से रोकने के दौरान मोकर ने अपनी जान गंवा दी, जबकि नावले की मौत घर गिरने से हो गई। इसके अलावा, जिले में तीन जानवर भी मारे गए थे।

हल्की बारिश की आशंका

इससे पहले, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि गंभीर चक्रवाती तूफान 'निसारगा' तटीय महाराष्ट्र के ऊपर चक्रवाती तूफान में कमजोर हो गया है। मौसम एजेंसी ने अगले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की थी। आईएमडी ने कहा, "गंभीर चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' तटीय महाराष्ट्र के ऊपर से गुजरने के बाद कमजोर हो गया है। अगले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है।"

विदर्भ की ओर मुड़ा तूफान

अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान निसर्ग बुधवार को मुंबई के नजदीक अलीबाग से टकराया। अब यह विदर्भ की ओर मुड़ गया है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, निसर्ग तूफान पहले से कमजोर हो गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को कहा, चक्रवाती तूफान निसर्ग बुधवार को अलीबाग से टकराकर विदर्भ की ओर चला गया है, हलांकि पहले से इसकी रफ्तार में कमी आई है। आईएमडी ने निसर्ग तूफान को लेकर ट्वीट करके ये जानकारी दी।

National News inextlive from India News Desk