कहानी
दबंग 3 की कहानी में चुलबुल पांडे के अतीत के बारे में बताया गया है। सलमान फिर चुलबुल पांडे का किरदार निभा रहे हैं और उनको याद आती है खुशी जो उनका पहला प्यार थी। खुशी का किरदार फिल्म में डेब्यु कर रही सई मांजरेकर ने निभाया है। इसी के चलते उन्हें पहले से यंग भी& दिखाया गया है। रोमांस के तड़के को दुगना करने के लिए रज्जो यानि सोनाक्षी सिन्हा तो हैं हीं। साथ ही चल रही है कहानी मक्खी यानि अरबाज खान के साथ चुलबुल के रिश्ते की और रॉबिनहुड पांडे कैसे बन गया चुलबुल।


समीक्षा
आपको स्क्रीन पर नजर गड़ाये रखने और अपनी सीट्स पर चिपके रहने के लिए मजबूर करने के लिए प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बनी 'दबंग 3' में भरपूर मसाला है। जबरदस्त एक्शन, कैची डायलॉग्स, हंसा हंसा कर पेट दर्द करने वाले कॉमिक सीन और इमोशनल रोमांटिक मोमेंटस की फिल्म में भरमार है। ये कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म में मनोरंजन की सारी सामग्री मौजूद है। इसी लिए ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने& 'दबंग 3' को इंटरटेनर कहा है।

एक्टिंग
फिल्म में सलमान अपने यूजवल फन एलिमेंट के साथ मौजूद हैं और वो सब कुछ कर रहे हैं जो उनके फैन पसंद करते हैं। फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप भी हैं जो चुलबुल के कट्टर दुश्मन बाली सिंह की भूमिका में नजर आ रहे हैं। सुदीप खलनायक के रूप में प्रभावी और खतरनाक दिखे हैं, उसे चुलबुल की लव इंट्रेस्ट ख़ुशी से प्यार हो जाता है। खुशी की भूमिका में सई एक सहमी हुई युवती हैं जो चुलबुल की दीवानी है जिसे बाली से डर लगता है। उन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाया है और उनमें फ्यूचर की संभावनायें दिख रही हैं। रज्जो यानि सोनाक्षी अपने उसी जिंदादिल और फीस्टी अंदाज में दिखीं।


फाइनल वर्डिक्ट
क्या 'दबंग 3' के लिए इंतजार करना सही था, यह सवाल यदि आप सलमान के फैंस से पूछेंगे फिल्म देखने के बाद हां ही होगा क्योंकि उनको ध्यान में रख कर बनी ये फिल्म शानदार है। तरण कहते हैं कि चुलबुल पांडे एक धमाके के साथ वापस आ गए हैं। दबंग 3 एक आउट-एंड-आउट सलमान शो है। प्रभुदेवा की फिल्म मास और मसाला पर फोकस करती है। इसका इंटरवल बेहतरीन मोड़ पर होता है और क्लाइमेक्स की फाइट शानदारहै। किच्चा सुदीप कमाल के लगे हैं।

रेटिंग : 3-1/2 stars

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk