* सामाजिक सरोकारों के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करने को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने की दैनिक जागरण समूह की प्रशंसा

* स्वच्छता अभियान को लेकर बताई सरकार की प्राथमिकताएं, कहा, प्रदेश हर तरफ दिखेगी स्वच्छता, दो अक्टूबर से पहले हर घर में होगा टॉयलेट

लखनऊ (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और रेडियो सिटी यूपी रतन सम्मान जिन विभूतियों को मिला है, वे सभी बधाई के पात्र हैं। यह सम्मान उन विभूतियों की जवाबदेही तो सुनिश्चित करेगा ही, साथ ही उन्हें अपनी कार्यपद्धति के जरिए अन्य लोगों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर काम करने के लिये प्रेरणा देगा।  यह कहना है सीएम योगी आदित्यनाथ का, वे मंगलवार को होटल ताजमहल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, विधि-न्याय और ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री ब्रजेश पाठक, जागरण प्रकाशन लिमिटेड के सीएमडी व एडिटोरियल डायरेक्टर महेंद्र मोहन गुप्त, जेपीएल के डायरेक्टर सुनील गुप्ता और मेयर संयुक्ता भाटिया ने दीप प्रज्वलित करके किया। बता दें कि यूपी रतन सम्मान समारोह के प्रायोजक तिरंगा अगरबत्ती तथा सह प्रायोजक लायकॉट क्लोदिंग और सीएसआर पार्टनर कर्लऑन थे।

सीएम योगी ने की तारीफ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सामाजिक सरोकारों को लेकर दैनिक जागरण समूह ने हमेशा से ही प्रतिबद्धता दिखाई है। समूह ने सबसे पहले ऐसे कार्यक्रम शुरू किए, जिसका व्यापक असर आम लोगों के जनजीवन में बदलाव के रूप में देखने को मिला।

सीएम योगी बाेले सबको प्रेरणा देता है 'यूपी रतन सम्मान',ये 25 लोग हुए सम्मानित

कर्लऑन का सरोकार

कर्लऑन के एमडी सुधाकर पई ने अपने सामाजिक सरोकारों के तहत सम्मान समारोह के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों के लिये 100 कर्लान गद्दे भेंट किये। यह गद्दे खासतौर पर हड्डी रोगों से पीड़ित मरीजों के लिये तैयार किये गए हैं।

कार्यक्रम में ये लोग रहे माैजूद

कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव गृह सचिव अवनीश अवस्थी, सीएम के मीडिया एडवाइजर मृत्युंजय कुमार सिंह, सूचना निदेशक शिशिर सिंह, विशेष  सचिव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, यूपीएसआरटीसी के एमडी डाॅक्टर राजशेखर, एलयू वीसी प्रोफेसर एसपी सिंह, आरपीओ पीयूष वर्मा, आईजी एलओ प्रवीण त्रिपाठी, डीआईजी आरके भारद्वाज, विशेष सचिव नगर विकास आरपी सिंह, एएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह, राज्य संपादक दैनिक जागरण आशुतोष शुक्ला, दैनिक जागरण लखनऊ  के स्थानीय संपादक सदगुरू शरण अवस्थी, डीजे आईनेक्स्ट की डिप्टी एडीटर शर्मिष्ठा शर्मा, लखनऊ  के संपादकीय प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, नेशनल सेल्स हेड अनिर्बान बागची,  नेशनल ब्रांड हेड चेतन सहगल, रेडियो सिटी से अभिनेंद्र तिवारी, अली जहीर, इति कपूर मौजूद रहे।जनता से है जुड़ाव

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सामाजिक सरोकारों को लेकर दैनिक जागरण समूह ने हमेशा से ही प्रतिबद्धता दिखाई है। समूह ने सबसे पहले ऐसे कार्यक्रम शुरू किए, जिसका व्यापक असर आम लोगों के जनजीवन में बदलाव के रूप में देखने को मिला। खास बात यह है कि जनता अखबार से सीधे अपना जुड़ाव महसूस करती है।

सीएम योगी बाेले सबको प्रेरणा देता है 'यूपी रतन सम्मान',ये 25 लोग हुए सम्मानित

आधुनिकीकरण पर फोकस

कार्यक्रम में यूपी रतन सम्मान पाने वाली हस्तियों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश की जनता को सुरक्षित माहौल मिले, इसके लिए प्रदेश सरकार यूपी पुलिस बल के आधुनिकीकरण पर फोकस कर रही है। प्रयास यही है कि पुलिस बल आधुनिक टेक्नोलॉजी से जुड़ें। सीएम ने इंंसेफ्लाइटिस के प्रकोप को समाप्त करने के लिए दैनिक जागरण समूह द्वारा चलाए गए जनजागरण अभियान की भी तारीफ की।

पॉलीथिन हटाने पर फाेकस

सीएम ने जल संरक्षण, स्वच्छता मिशन पर भी अपने विचार रखें। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए पॉलीथिन को हटाने पर फोकस किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पॉलीथिन को समाज की धारा से हटाना बेहद जरूरी है। डिस्पोजेबल प्लास्टिक के बर्तनों की जगह मिट्टी के बर्तनों पर फोकस किया जा रहा है। निर्देश दिए गए हैं कि कुम्हारों को अप्रैल से जून तक तालाब से मिट्टी निकालने की परमीशन दी जाए। जिससे तालाबों में जल सरंक्षण का कार्य किया जा सके।

सीएमडी ने किया स्वागत

इससे पहले जागरण प्रकाशन लिमिटेड के सीएमडी महेंद्र मोहन गुप्त ने बुके देकर सीएम, जागरण प्रकाशन लिमिटेड के डायरेक्टर सुनील गुप्ता ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, स्टेट हेड जागरण लखनऊ आशुताेष शुक्ला ने कानून मंत्री बृजेश पाठक, सीओओ डीजे आईनेक्स्ट आलोक सांवल ने औद्योगिक मंत्री सतीश महाना और जीएम दैनिक जागरण लखनऊ जेके द्विवेदी ने मेयर संयुक्ता भाटिया का वेलकम किया।

सीएम योगी बाेले सबको प्रेरणा देता है 'यूपी रतन सम्मान',ये 25 लोग हुए सम्मानित

जागरण का उद्देश्य सकारात्मक पत्रकारिता : महेंद्र मोहन गुप्त

सीएमडी महेंद्र मोहन गुप्त ने दैनिक जागरण समूह के विजन को व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि योगी जी का जागरण समूह के साथ खास रिश्ता रहा है। कानपुर से प्रकाशन शुरू होने के बाद पहला विस्तार गोरखपुर में अखबार के प्रकाशन के साथ हुआ। अखबार की पहली प्रति गोरक्षनाथ पीठ के तत्कालीन पीठाधीश्वर महंत अवैद्यनाथ जी को देकर इसकी शुरुआत की गई। गोरक्षनाथ पीठ का जो आशीर्वाद मिला, वहीं जागरण के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि जागरण समूह का उद्देश्य सकारात्मक पत्रकारिता है। सात सरोकारों को लेकर जागरण हमेशा जागरूक रहा है। इन सरोकारों में शुचित समाज, गरीबी उन्मूलन, नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण व जल संरक्षण प्रमुख रूप से शामिल है। उन्होंने यह भी कहाकि प्रदेश में निवेश बढ़ा है, सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश का विकास निश्चित रूप से होगा। आने वाले समय में जागरण समूह वेल्थ क्रियेटर्स को भी सम्मानित करेगा।

सीएम योगी बाेले सबको प्रेरणा देता है 'यूपी रतन सम्मान',ये 25 लोग हुए सम्मानित

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट उत्कृष्ट व खोजी खबरों के साथ ही हमेशा से अपने सकारात्मक कार्यों के लिये जाना जाता है। इसी क्रम में आयोजित यूपी रतन सम्मान एक सराहनीय पहल है। इससे समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को और भी बेहतरीन काम करने की प्रेरणा मिलेगी। साथ ही अन्य लोग भी इससे प्रभावित होंगे।

डॉक्टर दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम

प्रदेश भर के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन काम कर रहे लोगों को चुनना ही अपने आप में एक चुनौती है। बावजूद इसके दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने अथक परिश्रम से इस काम को सफलता पूर्वक अंजाम दिया। ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित करने से समाज में अच्छा संदेश जाता है और लोग प्रेरित होते हैं। डीजे आई नेक्स्ट को बधाई।

सतीश महाना, कैबिनेट मंत्री, औद्योगिक विकास

डीजे आई नेक्स्ट ने हमेशा लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया है और समाज में बदलाव के लिये हमेशा अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। आज जिस तरह यूपी के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जा रहा है, वह नजीर बनेगा और लोगों को अच्छा काम करने की प्रेरणा देगा।

ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री, विधि एवं न्याय और ग्रामीण अभियंत्रण

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट हमेशा से ही समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करता आया है। इसमें प्रकाशित होने वाली खबरें आम लोगों के जीवन में बदलाव को समर्पित होती हैं। इस सम्मान समारोह से न सिर्फ सम्मानित होने वाली विभूतियों बल्कि अन्य लोगों को भी अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी।

संयुक्ता भाटिया, मेयर

lucknow@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk