सूत्रों के मुताबिक, इस जानकारी में तिब्बत के चीन मूल के एक नागरिक ताशी फुंत्सोक के नाम का खुलासा भी किया गया है, जो भारत में घुसने का इंतजार कर रहा था, ताकि दलाई लामा को नुकसान पहुंचा सके.

सूत्रों के मुताबिक, इसके अलावा इंडियन मुजाहिदीन दिल्ली और मुंबई को एक बार फिर अपना निशाना बना सकता है. सूत्रों के मुताबिक, बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) पाकिस्तान की आईएसआई के दबाव में पंजाब चुनाव में एक मंत्री समेत अहम नेताओं को निशाना बनाने की साजिश रच रहा है.

खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘दलाई लामा अक्सर मुंबई और प्रदेश के दूसरे हिस्सों में जाते रहते हैं. दलाई लामा को पैदा खतरे को कमतर नहीं आंका जा सकता. चीन के पासपोर्ट के खोने और ऐसा पासपोर्ट मिलने की जल्द जानकारी दिए जाने की जरूरत है, ताकि संबंधित एजेंसियां फौरन जांच कर सकें.’’

खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘लश्कर, इंडियन मुजाहिदीन के साथ मिलकर निकट भविष्य में मुंबई और दिल्ली में आतंकवादी हमले करने की साजिश रच रहा है. संभावित निशानों में तटीय इलाके शामिल हैं.’’ सूत्रों ने बताया कि बीकेआई के सदस्य पंजाब में चुनाव के पहले भाजपा के नेताओं समेत कई अहम नेताओं को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं.

National News inextlive from India News Desk