डांस एक ऐसी आर्ट है जिससे आप कई इमोशंस जैसे गुस्सा, हेट्रेड वगैरह एक्सप्रेस कर सकते हैं पर सबसे खूबसूरती से अगर कुछ एक्सप्रेस कर सकते हैं तो वो है प्यार. एक्सपट्र्स मानते हैं कि कपल्स के रिलेशनशिप को हॉट बनाने का काम डांस बखूबी कर सकता है. अगर आप भी डांस के बारे में थोड़ी जानकारी रखते हैं  तो  जानिए कुछ रोमांटिक डांस फॉम्र्स और उनसे जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स-Dance

Tango

टैंगो एक तरह का लैटिन डांस है. ये काफी अग्रेसिव, सेंसुअल और इरॉटिक माना जाता है. ये एक स्लो डांस है और इसमें मूवमेंट्स काफी स्मूद होते हैं. अपनी सेंसुएलिटी की वजह से ये प्यार एक्सप्रेस करने वाला डांस फॉर्म माना जाता है. 

Our take:  रिलेशनशिप में अगर फन और मस्ती का टैंगी टेस्ट ऐड करना हो तो ये है आपके लिए परफेक्ट च्वॉइस.

Waltz

आपने स्टोरी बुक्स में सिंड्रेला और उसके प्रिंस को साथ में डांस करते तो देखा होगा. इस डांस को वॉल्ट्ज कहते हैं. ये सबसे रोमांटिक डांस फॉम्र्स में से एक है जिसमें कपल काफी क्लोज पोजिशन पर खड़े होते हैं. ये इंटिमेसी बढ़ाने का स्पाइसी तरीका है. 

Our take: अगर आप फेयरी टेल रोमांस से इंस्पायर्ड हैं और पार्टनर को खास होने का अहसास कराना चाहते हैं तो वॉल्ट्ज डांस मूड को रोमांटिक बना देगा.  

DanceRumba

रूम्बा एक ऐसा डांस है जिसमें ढेर सारा प्यार और पैशन है. ये डांस फॉर्म एक ऐसी स्टोरी के बारे में है जिसमें एक स्ट्रांग शाई मेल लवर अपनी गर्लफ्रेंड को प्यार से टीज करता है. इसमें पूरी तरह से सेंसुअल मूवमेंट्स इंवॉल्व होते हैं. इसे सेक्सिएस्ट बॉलरूम डांस या डांस ऑफ लव भी कहा जाता है अफ्रीकन कंट्र्रीज में शादी वाले दिन कपल इस डांस को परफॉर्म करते हैं. इसमें म्यूजिक काफी स्लो, सीरियस और रोमांटिक होता है. ऐसा इसलिए होता है ताकि कपल एक-दूसरे की प्रजेंस को महसूस कर पाएं.

Our take: एक एनर्जेटिक ईवनिंग के बाद वाइल्ड रोमांस का मूड सेट करने के लिए ये सूटेबल डांस फॉर्म है.

Bolero

बोलेरो काफी स्मूद, सोफिस्टिकेटेड और सेंटीमेंटल डांस है. इसका ओरिजिन स्पेन में 18वीं सेंचुरी में हुआ था. इस डांस फॉर्म में फोकस डांस मूवमेंट्स की स्मूदनेस, ग्रेस और पार्टनर्स के बीच कम्यूनिकेशन पर होता है. इसके स्टेप्स कपल के बीच प्यार की स्टोरी बयां करते हैं. पाटनर्स पहले काफी क्लोज डांस करते हैं फिर सोलो ट्रांजिशन लेते हैं और आखिरी में फिर से साथ हो जाते हैं.

Our take: पार्टीज में आप सबको अपनी  केमिस्ट्री दिखाना चाहते हैं तो इस डांस फॉर्म को सेलेक्ट करें.

Report by: Pooja Gupta