केवल 136 रनों पर अपने 7 विकेट खो देने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम दिल्ली टेस्ट मैच के दिन पहले दिन ऑल आउट होने से बच गई. लास्ट सेशन में रिकवरी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 231 रन बना लिए हैं. पीटर सिडल 47 और जेम्स पेटिंसन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ने 9वें विकेट के लिए 18 ओवरों में 42 रन जोड़े हैं.

सिडल और स्िमथ जमे

एक समय लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया पहले दिन ही 200 रन के अंदर पवेलियन लौट जाएगा. मगर मोहाली टेस्ट की फर्स्ट इनिंग में 92 रन बनाने वाले स्िमथ ने दिल्ली में भी अपना जलवा दिखाया. स्िमथ ने पीटर सिडल के साथ मिलकर 53 रन जोड़े. स्िमथ 46 रन बनाकर अश्िवन की बॉल पर आउट हुए. उसके बाद जॉनसन भी अश्िवन की कैरम बॉल पर बोल्ड हो गए.

अश्िवन ने बिछाया जाल

ईशांत शर्मा के 2 शुरुआती झटकों के बाद अश्िवन और जडेजा ने कंगारुओं पर वार किया. अश्िवन ने कोवान को बोल्ड कर मैच का अपना पहला विकेट लिया. वेड ने 38 रन बनाए. इसके बाद अश्िवन ने 2 रन बनाने वाले वेड को पवेलियन भेजा. इस मैच में अश्िवन को अब तक 4 विकेट मिले हैं.

जडेजा के पंजे में ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन

लगता है ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन रवींद्र जडेजा के सामने रन बनाना भूल गए हैं. सीरीज में पहले जडेजा ने कैप्टन माइकल क्लार्क को 5 बार आउट किया. तो इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाल रहे शेन वॉटसन भी जडेजा की फिरकी का शिकार बने. वॉटसन को जडेजा ने धोनी के हाथों स्टंप करावाया. वॉटसन ने केवल 17 रन बनाए.

ईशांत ने दिखाया जलवा

दिल्ली के कोटला ग्राउंड में इस बार ईशांत शर्मा ने कमाल दिखाया है. ईशांत ने कंगारुओं को अब तक 2 झटके दे दिए. ईशांत ने ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ही खराब कर दी इनिंग के दूसरे और अपने पहले ही ओवर की चौथी बॉल पर डेविड वॉर्नर को खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका केवल 4 रनों पर लग गया था.

ह्यूज और कोवान की पार्टनरशिप

पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद कोवान और फिल ह्यूज ने ऑस्ट्रेलिया इंनिंग को संभाला. दोनों ने सेकेंड विकेट के लिए 67 रनों की पार्टनरिशप की. इसमें ज्यादातर रन ह्यूज ने ही बटोरे. इस पार्टनरशिप में ह्यूज ने 45 रन जोड़े. ईशांत शर्मा ने ह्यूज को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया. ह्यूज ने अपनी इनिंग में 10 चौके जड़े.

रहाणे को डेब्यू का मौका

आखिरकार लगभग 2 साल तक टीम के साथ घूमने के बाद अजिंक्या रेहाणे को डेब्यू करने का मौका मिल ही गया. वे इस मैच में शिखर धवन की जगह खेल रहे हैं. शिखर धवन मोहाली टेस्ट में फील्िडंग के दौरान घायल हो गए थे.

वॉटसन ने संभाली कमान

मोहाली टेस्ट में सजा पाकर बाहर रहने वाले शेन वॉटसन की इस टेस्ट में शानदार वापसी रही. वॉटसन इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कैप्टेंसी संभाल रहे हैं. कैप्टन माइकल क्लार्क पीठ में दर्द की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम में कुल मिलाकर 5 बदलाव किए गए हैं.

माइकल क्लार्क के अलावा मिचेल स्टार्क, विकेटकीपर हेडिन, जेवियर डोहार्थी और हेनरिकक्स को बाहर किया गया है. सजा पाने वालों में से शेन वॉटसन के साथ ही जेम्स पैटिंसन और मिचेल जॉनसन को भी मौका दिया गया है. इसके साथ ही आईपीएल के सबसे महंगे प्लेयर और हैदराबाद में डेब्यू करने वाले ग्लेन मैक्सवेल और विकेटकीपर बैट्समैन मैथ्यू वेड की वापसी हुई है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk