मोगादिशु (एएनआई)। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक व्यस्त सुरक्षा चौकी पर शनिवार को एक बड़ा ट्रक बम धमाका हुआ। इस हमले में मरने वालों की संख्या अब 76 हो गई है। बताया जा रहा है कि 70 से अधिक लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मोगादिशु के मेयर उमर फिलिश ने मरने वालों की संख्या का उल्लेख किए बिना कहा कि इस घटना में 90 लोग घायल हुए हैं। मेयर ने कहा कि ज्यादातर हताहत मोगादिशु में बाणदिर विश्वविद्यालय के छात्र हैं। इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।

सोमालिया में बड़ा आतंकी हमला, दो पत्रकारों समेत 26 की मौत

दो वर्षों में सबसे घातक हमला

बता दें कि मोगादिशू में अल-कायदा से संबद्ध रखने वाला अल-शबाब इस्लामवादी आतंकी संगठन अक्सर कार बम विस्फोटों और अन्य हमलों को अंजाम देता है, लेकिन शनिवार का विस्फोट लगभग दो वर्षों में सबसे घातक है। पुलिस ने बताया कि इस हमले में तुर्की के दो नागरिकों की भी मौत हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों व घायलों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। बता दें कि 2015 के बाद से अब तक सोमालिया में 13 हमले हो चुके हैं, जिसमें 20 से अधिक लोग मारे गए हैं। वहीं, सभी हमले कार विस्फोट के जरिए किए गए हैं। देश के इतिहास में सबसे घातक हमला अक्टूबर 2017 में मोगादिशु में एक ट्रक बम विस्फोट था जिसमें 512 लोग मारे गए थे और लगभग 295 लोग घायल हो गए थे।

International News inextlive from World News Desk