Decor tips to give home a rich look

Acrylic fabricVelvet cushions
ये ऐसा सिंथेटिक फाइबर है जो काफी सॉफ्ट और वुलेन स्ट्रक्चर लिए होता है. इनपर धूप का कोई खास असर नहीं होता और ये हर सीजन में और लाइट के लिए आइडियल होते हैं.

  • Speciality- इस फैब्रिक की सबसे बड़ी खासियत होती है कि ये ना ही श्रिंक करते हैं और ना ही फेड होते हैं. शेनिल इस फैब्रिक का परफेक्ट एग्जाम्पल है. थोड़े हेवी होने की वजह से ये स्टेबल होते हैं और इनका फॉल भी अच्छा होता है.
  • Uses- शेनिल को क्विल्ट में तो सालों से यूज किया जा रहा है पर इसे पिलो या कुशंन कवर्स और यहां तक कि बेडिंग्स के तौर पर भी यूज किया जा सकता है. सिर्फ शेनिल ही नहीं एक्रिलिक फैब्रिक और भी कई तरह के होते हैं जैसे प्लेन या प्रिंटेड जो कर्टेंस सोफा कवर्स वगैरह के लिए आइडियल होते हैं. यही नहीं इनसे डेकोरेटिव्स भी बनाए जा सकते हैं.
  • Precautions- शेनिल को साफ करने के लिए हमेशा ड्राई-क्लीनिंग का ऑप्शन रखें. कर्टेंस में अगर शेनिल यूज करना हो तो इसे हमेशा दूसरे एक्रिलिक फैब्रिक के कॉम्बिनेशन में रखें या फिर बॉर्डर के तौर पर रखें.


Silk curtainsSilk fabric
सिल्क किसी भी डेकोर को सबसे ज्यादा रिच लुक देने के लिए यूज होता है.

  • Speciality- यह एक डेलिकेट फैब्रिक है. सॉफ्ट फैब्रिक और शाइनी टेक्सचर के साथ खूबसूरत कलर कॉम्बिनेशन में यूज किए गए सिल्क का कोई आल्टरनेटिव नहीं हो सकता.
  • Uses-  सिल्क को कर्टेंस के तौर पर यूज करना आइडियल होता है क्योंकि इस तरह ये किसी के डायरेक्ट कांटैक्ट में नहीं आते. कुशंस कवर्स या बेडशीट में भी इसे यूज कर सकते हैं पर ओकेजनली या डेकोरेटिव के तौर पर. टैफेटा और डूपिओनी सिल्क होम डेकोर में सबसे ज्यादा यूज होते हैं. कॉटन सिल्क का ऑप्शन भी ठीक रहता है.
  • Precautions- कर्टेंस में अगर सिल्क यूज कर रहे हों तो उसे डायरेक्ट सनलाइट से बचाएं क्योंकि सन एक्सपोजर की वजह से सिल्क जल्दी खराब होने लगता है. बेहतर होगा कि इंटेलिजेंटली यूज किया जाए जहां सनलाइट ज्यादा ना हो.


वेलवेट का यूज पिलो कवर्स और क्विल्ट के लिए आइडियल होता है. वहीं सिल्क को सैटिन या क्रेप के  साथ रिप्लेस कर  सकते हैं.

Linen

  • Uses- वर्टिकल लाइंस में इसका यूज ज्यादा किया जाता है. बेड शीट्स में भी यूज कर सकते हैं.
  • Speciality- लिनेन इतना लाइट होता है कि इसे मेंटेन रखने में प्रॉब्लम नहीं होती.
  • Precautions- लिनेन में रिंकल्स बहुत जल्दी पड़ते हैं. वॉश के बाद इसे आयरनिंग के बाद ही यूज करें.  

- सुशील गुप्ता, इंटीरियर डिजाइनर, कानपुर