लखनऊ (ब्यूरो)। Defence Expo 2020 नेवी और एयरफोर्स के जवानों के करतब को देखकर हर कोई रोमांचित नजर आया। आसमान से उतरकर बड़ी ही सजगता के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन करना हो या आतंकवादियों से मासूमों को बचाने की ड्रिल हो। हर पल रोमांच का सफर लोगों की सांसों को ऊपर-नीचे करने के लिए काफी था। टकटकी लगाये लोग देखते रहे कि कही कुछ छूट न जाये। यह शानदार नजारा बुधवार को गोमती तट स्थित रिवर फ्रंट पर डिफेंस एक्सपो-2020 के तहत हुये एयर एंड नेवी शो के दौरान देखने को मिला।

लाइव रेस्क्यू ऑपरेशन ने किया रोमांचित

एक्सपो में नौ-सेना ओर तटरक्षक बल द्वारा लाइव रेस्क्यू ऑपरेशन का डेमो हर किसी को अचंभे में डाल रहा था। दूर से ही हेलीकाप्टर की आवाज आते ही हर किसी की निगाहें उसी मुड़ रही थी। जहां समंदर पर किसी खतरे से निपटने के लिए नौ-सेना की क्या तैयारी रहती है और कैसे काम करती है इसकी एक झलक ने हर किसी को रोमांचित किया। ऐसा रोमांचक दृश्य लोगों ने पहली बार देखा। इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा वाटर स्कूटर्स का प्रदर्शन किया गया। जहां माता प्रसाद और जोगेंद्र सेठी ने अपने करतबों से सभी में जोश भरने का काम किया। लखनऊ के ले। कमांडर गणेश जायसवाल और चीफ मेडिकल ऑफिसर हरिरास कुंडू और संजय आदि ने एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर के रेस्क्यू बॉस्केट डेमो ने लोगों की सांसें बांधने का काम किया। हर किसी की निगाहें गोमती तट पर चल रहे ऑपरेशन को देखने के लिए लालायित दिखी। तो वहीं ध्रुव हेलीकॉप्टर के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कैसे बचाव किया जाता है उसकी बानगी देखने को मिली। जहां एक बॉस्केट में सवार जवान पानी में उतरकर डूब रहे लोगों को बचाने का डेमो दिखाया।

defence expo 2020: लाइव रेस्क्यू ऑपरेशन देख हर कोई आश्चर्यचकित

मार्कोज ने बांधा समां

वहीं मरीन कमांडो 'मार्कोस' ने रेस्क्यू ऑपरेशन को दिखाया। जहां आतंकियों के पास फंसे मासूमों को कैसे बचाया जाता है, इसका डेमो करके दिखाया गया। इस दौरान कई कमांडो लोगों के बीच ड्रेस पहने और हाथों में वेपन लिए निकले तो लोगों का जोश देखते ही बन रहा था। पूरे डिस्प्ले ने लोगों को आखिरी तक बांधे रखा।

जबरदस्त क्रेज दिखा

पूरे इवेंट के दौरान लोगों में फोटो और सेल्फी लेने का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। पूरे इवेंट के दौरान लोग हर कार्यक्रम की वीडियो बनाते नजर आये। तो वहीं कई जगहों पर आर्मी जवानों के बड़े-बड़े कटआउट लगे हुये थे। जहां जाकर लोग बड़े उत्साह के साथ फोटो ले रहे थे। बच्चों से लेकर बड़ों तक में फोटो लेने का क्रेज दिखा। पूरे इवेंट के दौरान हर कोई मोबाइल से फोटो ओर वीडियो बनाने में बिजी नजर आया। ताकि इन ऐतिहासिक और अद्भुत पलों को हमेशा के लिए यादगार बनाया जा सके।

डॉग शो ने जीता दिल

डिफेंस एक्सपो के दौरान डॉग शो ने हर किसी का दिल जीता। जहां डॉग्स ने आतंकी के तौर पर रखे रबर के पुतले को इशारा मिलते ही दबोच लिया। जिसे देखकर हर कोई ताली बजाने लगा। इसके बाद डॉग्स एक्सपर्ट के इशारों पर कई तरह के स्टंट करके दिखाये। जिसने लोगों को आश्चर्य में डाला। इसके साथ डॉग्स के साथ सेल्फी लेने का भी बहुत क्रेज रहा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची धूम

कार्यक्रम के दौरान सेना की कई रेजीमेंट ने एक से बढ़कर एक करतबों से भरी प्रस्तुतियों से हर किसी को अपना मुरीद बनाया। सबसे पहले गोरखा रेजीमेंट के 11 गोरखा रायफल के जवानों ने खुखरी डांस से सभी हो हैरान किया। इसके बाद कुमाउंनी रेजिमेंट के जवानों ने शादी के अवसर पर किया जाने वाला छोलिया नृत्य पेश किया। ठंडो ठंडो पाणी गीत पर रंगीबिरंगी पोशाक पहले जवानों के बीच में दूल्हा और आगे तलवार व ढाल के साथ करतब करते हुये जवानों की प्रस्तुति ने लोगों का मनोरंजन किया।

defence expo 2020: लाइव रेस्क्यू ऑपरेशन देख हर कोई आश्चर्यचकित

बैंड ने भरा जोश और जुनून

इसके साथ नेवी के बैंड ने विभिन्न गीतों की धुनों और गीतों को पेश किया। जहां ले। कमांडर प्रदीप कुमार ने ऐ मेरे वतन के लोगों, जीवीवी राव द्वारा सोलो प्रस्तुति, पंकज पांडे और पंकज कुमार आदि ने एक से बढ़कर एक गीतों को सुनाकर हर किसी में देशभक्ति का जज्बा भरने का काम किया। लोगों ने तालियां बजाकर सभी का उत्साह बढ़ाया।

गतका दल ने किया हैरान

कार्यक्रम के दौरान द सिख लाइट इनफेंट्री रेजिमेंटल सेंटर के जवानों ने गतका का हैरतअंगेज करतब दिखाकर हर किसी को दांतों तले ऊंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। सूबेदार निर्मल सिंह के नेतृत्व में जवानों ने सीने पर बर्फ रख का तोडऩा, आंख बंद करके सर और गले पर रखा फल को तलवार से काटना आदि कई करतब दिखा कर हर किसी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। हर कोई सांसे थामे इन करतबों को देख रहा था। तो वहीं आग का करतब देख हर कोई दंग रह गया।

स्टॉल पर रही भीड़

इवेंट स्थल पर आर्मी, नेवी और एयर सहित अन्य कई स्टॉल लगे हुये थे। जहां सेना से संबंधित कई तरह के सुविनियर सहित टी-शर्ट, पेन, मेडल, की-चेन, कैप आदि मिल रहे थे। जिसे खरीदने के लिए लोगों की बेहद भीड़ रही। हर कोई अपनी पसंद का सामान खरीदने में लगा हुआ था।

लोगों का ऐसा रहा रिएक्शन

ऐसा शो पहली बार अपने शहर में हो रहा है। इसलिए बच्चों को लेकर आई हूं दिखाने के लिए ताकि वो भी अपनी सेना का पराक्रम देख सकें। - निकोला वर्मा

पूरा शो बेहद ही शानदार रहा है। पहली बार इस तरह का कार्यक्रम देखा है। सबकुछ देखकर बेहद ही मजा आया है। - नेहा घर्वे

पहली बार इस तरह का कुछ देखने को मिला है। देखकर बेहद ही मजा आया है। अपनी सेना का शौर्य देखने को अवसर मिला है।- ज्योति

इस तरह के इवेंट अपने यहां हर साल होने चाहिए। लोगों को अपनी सेना को और करीब से जानने का अवसर मिलता है।- आशीष कुमार भारद्वाज

पहली बार इस तरह का कोई शो देखा है। हर प्रोग्राम बेहद ही शानदार रहा। खासकर लास्ट में रेस्क्यू ऑपरेशन का तो कोई जवाब ही नहीं। जोश भरने का काम कर दिया। - निवेश चंद्र निगम

इस तरह के शो पूरे परिवार के साथ देखने का अपना ही मजा है। हैलीकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन देखकर तो दिल ही खुश हो गया। अपनी सेना पर हम लोगों को गर्व है।- अनिल वर्मा

आखिरी में नेवी हैलीकॉप्टर शो देखकर तो मैं हैरान ही रह गई। पूरा डेमो मोबाइल में सेव कर लिया है। घर जाकर सभी को दिखाउंगी। - शुचिता चौबे

lucknow@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk