कानपुर। BJP Star campaigners for Delhi दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के बाद बुधवार को ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी अपने स्टार प्रचारकों के नाम का ऐलान किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 नाम शामिल हैं। बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा, फिल्म स्टार्स को भी इसमें अपना स्टार प्रचारक बनाया है। बीजेपी की स्टार प्रचारकों की सूची में हेमा मालिनी, सनी देओल, हंस राज हंस, गौतम गंभीर, रवि किशन और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के अलावा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे दिग्गज शामिल हैं। इसके अलावा स्मृति इरानी, अनुराग ठाकुर भी चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं बीजेपी के पुराने दिग्गज नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण जैसे नेता भी दिल्‍ली फतह का दारोमदार संभालेंगे।


कांग्रेस ने भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की

वहीं कांग्रेस ने भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। सूची में पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू सहित 40 नाम शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि सिद्धू ने इस सूची में जगह बनाई है। सिद्धू एक मुखर नेता के रूप में जाने जाते हैं, पिछले साल जुलाई में पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से लाइम लाइट से दूर हैं। राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुकाबला जबरदस्त हो रहा
देश की राजधानी दिल्ली में इस बार विधानसभा चुनाव में मुकाबला जबरदस्त हो रहा है। कोई भी राजनैतिक पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। राजनैतिक गलियारों में हो रही चर्चा के मुताबिक दिल्ली में मुख्य मुकाबला सत्तासीन आम आदमी पार्टी और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के बीच माना जा रहा है। पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने तीन तो आप ने 67 सीटों पर शानदार जीत हासिल की है। हालांकि कांग्रेस भी इस बार मजबूत दावेदारी कर रही हैं। बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होंगे। वहीं 11 फरवरी को नतीजे आएंगे।