नई दिल्ली (एएनआई)। देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स में थोड़ा सुधार होते दिख रहा है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गुरुवार को 'गंभीर' श्रेणी से 'बहुत खराब' में पहुंच गया है। एसएएफएआर एप्लीकेशन पर आज पूरी दिल्ली की एयर इंडेक्स क्वाॅलिटी 326 दर्ज की गई है। हालांकि लोग अभी भी बुरी हवा में सांस लेने के लिए मजबूर हैं क्योंकि मध्य दिल्ली के इलाकों में घना स्मॉग छाया हुआ है। एसएएफएआर ने लोगों को काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। विशेषज्ञों के अनुसार, गंभीर श्रेणी लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित करती है और मौजूदा बीमारियों से गंभीर रूप से प्रभावित होती है।
आज का दिन पिछले दो दिनों की तुलना में बेहतर
दिल्ली में बने हालातों को देखते हुए एक स्थानीय नागरिक ने स्माॅग को लेकर कहा कि ऑड-ईवन स्कीम अच्छी थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि प्रदूषण का कोई स्थायी समाधान है। हम वायु प्रदूषण के कारण सुबह में कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। हालांकि आज यह पिछले दो दिनों की तुलना में बेहतर है। एसएएफएआर के मुताबिक एक्यूआई अगर 0-50 के बीच हो तो अच्छा होता है, 51-100 के बीच एक्यूआई संतोषजनक, 101-200 के बीच एक्यूआई को मध्यम, 201-300 के बीच खराब, 301-400 के बीच को बेहद खराब माना जा रहा है जबकि 401-500 के बीच गंभीर स्थिति होती है।

National News inextlive from India News Desk