नई दिल्ली (एएनआई)। Delhi Assembly Election दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए इन दिनों आम आदमी पार्टी के बाद बीजेपी भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही है। इस क्रम में आज शनिवार को कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है क्योंकि आज दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है। उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है। इस संबंध में कांग्रेस पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा चोपड़ा ने कहा कि अधिकांश उम्मीदवारों को अंतिम रूप दिया गया था। पार्टी में राजद के साथ गठबंधन होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि हमने ज्यादातर सीटों पर चर्चा की है और सूची जल्द ही सामने आ जाएगी। वहीं यह पूछे जाने पर कि क्या वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा, यह हाईकमान द्वारा तय होगा। हालांकि कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि उन्हें चुनावों के प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है।

बीजेपी ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया

वहीं कल शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। दिल्‍ली विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने 57 उम्‍मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पिछली बार आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतने वाले कपिल मिश्रा को पार्टी ने मॉडल टाउन से उम्‍मीदवार बनाया है। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता विजेंदर गुप्‍ता रेाहिणी से मैदान में होंगे। पार्टी ने 11 एससी व चार महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

आप ने भी 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी

वहीं इससे पहले बीते मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा के लिए चुनावी मैदान में उतरने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत सभी 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल नई दिल्‍ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से फिर से चुनाव लड़ेंगे। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान 8 फरवरी को होगा। वहीं यहां मतगणना 11 फरवरी को होगी।