नई दिल्ली (एएनआई)। Delhi Elections 2020 Sunil Yadav vs Arvind Kejriwal दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार देर रात ऐलान किया था कि नई दिल्ली सीट पर सुनील यादव ताल ठोकेंगे लेकिन सुबह होने तक खबरें आने लगी कि बीजेपी इस सीट पर उम्मीदवार को बदलेगी। वह इस सीट से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल के खिलाफ किसी और को चुनावी मैदान में उतारेगी। हालांकि कुछ घंटे चली इन खबरों के बाद खुद बीजेपी के दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू ने इसकी पुष्टि कर दिया। न्यूज एजेंसी एनआई के ट्वीट के मुताबिक श्याम जाजू का कहना है कि हमने तय किया है कि सुनील यादव अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हमारे उम्मीदवार बने रहेंगे। हम आगामी विधानसभा चुनावों में उनकी जीत के प्रति आश्वस्त हैं।


10 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 10 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। सूची के अनुसार बीजेपी ने तजिंदर पाल बग्गा को हरि नगर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं राजौरी गार्डन से रमेश खन्ना चुनाव लड़ेंगे। मनीष सिंह को दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र से, सुनील यादव को नई दिल्ली से और सुमनलता शोकन को नपलोई जाट से चुनाव लड़ाया जाएगा। इसके अलावा कस्तूरबा नगर से रविंद्र चौधरी, महरौली से कुसुम खत्री, कालकाजी से धर्मवीर सिंह, कृष्णा नगर से अनिल गोयल और शाहदरा से संजय गोयल के नाम का ऐलान हुआ।


सुनील यादव अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उतरे हैं
बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से सुनील यादव पर भरोसा जताया है। सुनील यादव को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उतारा है। बता दें कि बीजेपी ने इसके पहले 17 जनवरी को जारी अपनी पहली सूची में 57 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। बीजेपी की इस सूची में कई पूर्व विधायक और 20 नए चेहरों को टिकट दिया गया था। 57 उम्मीदवारों में से चार महिलाएं हैं और 11 दलित समुदाय से उम्मीदवार उतरे हैं। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए बीजेपी ने अब तक 67 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। वहीं आप अपने सभी 70 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है।

बीजेपी 1998 से दिल्ली विधानसभा में सत्ता से बाहर

बीजेपी दिल्ली में एक कठिन लड़ाई का सामना करते हुए आम आदमी पार्टी संग सीधे मुकाबले में है। बीजेपी 1998 से दिल्ली विधानसभा में सत्ता से बाहर है। हालांकि, पार्टी लोकसभा और नगर पालिका चुनाव जीतती रही है, लेकिन विधानसभा में बीजेपी के लिए जीत काफी मायने रखती है। पार्टी पिछले विधानसभा चुनावों में तीन सीटें जीत सकी थी और सत्तारूढ़ आप ने 67 सीटें जीती थी।बता दें कि दिल्ली विधानसभा में 8 फरवरी को मतदान है और 11 फरवरी को परिणाम आएंगे।