कानपुर। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार में बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिल्ली में लगातार रैलियां कर रहे हैं। इस दाैरान सीएम योगी आदित्यनाथ आम आदमी पार्टी सहित दूसरी विरोधी पार्टियों पर निशाना साध रहे हैं। आज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ किराड़ी में रैली कर रहे हैं। रैली को में उन्होंने हनुमान चालीसा का जिक्र करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला है। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी तो केजरीवाल जी ने हनुमान चालीसा ही पढ़नी शुरू की है, आप देखना आगे आगे होता क्या है, औवैसी भी एक दिन हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ता नजर आएगा।


हनुमान चालीसा की कुछ पंक्तियां भी सुनाई
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाल में कि खुद को हनुमान जी का कट्टर भक्त बोलते हुए हनुमान चालीसा की कुछ पंक्तियां भी सुनाई थी। इसके बाद वह चर्चा में आ गए थे। विरोधी पार्टियों द्वारा उनकी खूब चुटकी ली जा रही है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के बाद सांसद रवि किशन जैसे तमाम नेता उन पर हमला बोल रहे हैं। वहीं दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए तीन दिन बचे हैं। ऐसे में बीजेपी, आप और कांग्रेस समेत सभी दल चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

पीएम मोदी दिल्ली दूसरी चुनावी रैली कर रहे

बीजेपी की ओर से जहां आज पीएम मोदी दिल्ली दूसरी चुनावी रैली कर रहे हैं। वहीं दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। आप सबसे आखिरी में अपना घोषणा पत्र लाई है। यहां पर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी सीधे मुकाबले हैं। दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा के लिए मतदान होने है। वहीं 11 फरवरी को मतगणना होनी है।