छावनी बोर्ड चुनावों में 'आप' की जीत

दिल्ली के छावनी बोर्ड चुनावों में आम आदमी पार्टी की एक सीट पर जीत के बाद पार्टी समर्थकों ने रुपये उड़ाकर अपनी खुशी को जाहिर किया. इन चुनावों में बीजेपी को पांच और आम आदमी को दो सीटें हासिल हुई हैं. वहीं कांग्रेस के हिस्से में एक सीट आई है. उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी एक अलग तरह की राजनीति को शुरू करने का दावा करती है. ऐसे में 'आप' समर्थकों द्वारा इस तरह की घटनाओं में शामिल होना आम आदमी पार्टी के दावे पर एक प्रश्नचिन्ह लगाता है.

पार्टी हाईकमान ने किया बर्खास्त

आम आदमी पार्टी के हाईकमान ने इस बारे में पता चलते ही त्वरित कार्रवाही करते हुए घटना में शामिल समर्थकों को निलंबित कर दिया है. गौरतलब है कि आप समर्थक की नोट उड़ाते हुए पिक्चर्स क्लिक की गई हैं जिससे पार्टी इस मसले पर जवाब देने की स्थिति में नही दिख रही है. आप नेता बेनीवाल ने इस मुद्दे पर कहा कि उन्हें इस बात की कतई जानकारी नहीं है कि किसने रुपये उड़ाने की हरकत को अंजाम दिया है और वह स्वयं भी इस तरह से सेलिब्रेट करने में यकीन नहीं रखते हैं.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk