नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को यहां कनॉट प्लेस में भारत के पहले स्मॉग टॉवर का उद्घाटन किया। इस दाैरान कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, "प्रदूषण से लड़ने के लिए हमने आज दिल्ली में भारत का पहला स्मॉग टावर लगाया है। यह तकनीक अमेरिका से आयात की गई है, यह 24 मीटर ऊंचा टॉवर है, जो एक किलोमीटर के दायरे की हवा को साफ करेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "इसे प्रायोगिक आधार के रूप में स्थापित किया जा रहा है और डेटा का विश्लेषण आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे द्वारा लगभग दो वर्षों तक किया जाएगा। इसके बाद इनके द्वारा शेयर किए गए परिणामों के आधार पर, हम राजधानी के आसपास और अधिक टावर स्थापित करेंगे।


2014 से प्रदूषण का स्तर कम हुआ
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि टॉवर का निर्माण दिल्ली सरकार ने टाटा कंसल्टेंसी एंड नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी) के सहयोग से आईआईटी-दिल्ली और आईआईटी-मुंबई की निगरानी में किया है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सरकार के प्रयासों के कारण 2014 से प्रदूषण का स्तर कम हुआ है। अब फाइन पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 2.5 और पीएम 10 का स्तर काफी कम हो गया है। 2014 में पीएम 2.5 करीब 150 के आसपास था और घटकर 100 रह गया है। पीएम 10 करीब 300 के आसपास था और अब 150 हो गया है। दिल्ली के लोगों के सहयोग से कई कदम उठाए गए हैं।

National News inextlive from India News Desk