नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली सीएम व आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति बिगड़ रही है। ऐसे में पटाखे फोड़ने से हालात और ज्यादा गंभीर होंगे। इसलिए उन्होंने लोगों से इस दिवाली पटाखे फोड़ने से बचने की अपील की। दिल्ली सीएम ने कहा कि हम इस साल दिवाली के लिए अलग व्यवस्था कर रहे हैं। दिवाली पर 14 नवंबर को शाम 7:39 बजे से दिल्ली के 2 करोड़ लोग एक साथ लक्ष्मी पूजा करेंगे। मैं अपने मंत्रियों के साथ, उस समय लक्ष्मी पूजा शुरू करूंगा। कुछ चैनलों द्वारा लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। मैं दिल्ली के सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि आप अपने टेलीविजन को चालू करें और अपने परिवार के साथ बैठकर लक्ष्मी पूजन करें।

बड़ी संख्या में लोग लक्ष्मी पूजा और दीवाली पूजा करेंगे

सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि जब दिल्ली के 2 करोड़ लोग एक साथ, एक स्वर में, लक्ष्मी पूजा और दीवाली पूजा करेंगे तब एक अलग मनोदशा होगी। उन्होंने कहा उस समय बड़ी संख्या में पाॅजिटिव वाइब्स होंगी जो दिल्ली और उसके लोगों के लिए अच्छी होंगी। इसके साथ ही साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली में बनी स्थिति से निपटने के लिए सभी प्रयास कर रही है।दिल्ली में 37,369 सक्रिय कोविड-19 मामले हैं।

दिल्ली का सुबह वायु प्रदूषण स्तर 333 दर्ज किया गया

वहीं अब तक 3,65,866 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस बीमारी ने अब तक 6,703 लोगों की जान भी ले जी है। इस बीच, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के रूप में दिल्ली-एनसीआर में स्मोकी धुंध की एक परत वातावरण में प्रदूषकों के उदय के साथ कई क्षेत्रों में 'बहुत खराब' और 'गंभीर' श्रेणी में बनी रही। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली का सुबह वायु प्रदूषण स्तर 333 (बहुत खराब) दर्ज किया गया।

National News inextlive from India News Desk