पंजाब ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए. जवाब में दिल्ली ने 13.5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

बेदम दिखे पंजाब के बल्लेबाज
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली का पहला विकेट एक रन पर, दूसरा विकेट छह रन पर, तीसरा विकेट 10 रन पर, चौथा विकेट भी 10 रन पर, पांचवां विकेट 37 रन पर और छठा विकेट 45 रन पर गिरा. वह तो शुक्र हो डेविड मिलर (42) और अक्षर पटेल (22) ने आखिरी में टिककर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. पंजाब की शुरुआत ही खराब रही. पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही लोकल हीरो वीरेंद्र सहवाग (01) कमबैक गेंदबाज जहीर खान का शिकार बने. दूसरे ही ओवर में गेंद संभालने वाले कप्तान जेपी डुमिनी ने शॉन मार्श (05) को चलता किया. अपना दूसरा ओवर फेंकने आए जहीर ने दूसरे ओपनर मनन वोहरा (01) को विकेटकीपर केदार जाधव के हाथों कैच आउट कराया. चौथे ओवर में ही नाथन कॉल्टर नील ने ऋद्धिमान साहा (03) को आउटकर मेहमान टीम की कमर तोड़ दी. टीम का कुल स्कोर 37 रन ही पहुंचा था कि कप्तान जॉर्ज बेली (18) भी स्पिनर अमित मिश्रा का शिकार हो गए. तिषारा परेरा (03) को नील ने मनोज तिवारी के हाथों कैच आउट कराया. सातवें विकेट के लिए अक्षर और मिलर ने 57 रनों की साझेदारी करके स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। इन दोनों को ही नील ने पवेलियन पहुंचाया. दिल्ली के लिए जहीर ने दो और नील ने चार विकेट लिए.

दिल्ली ने मुंबई इंडियंस को पराजित कर कोटला पर लगातार हार का सिलसिला तोड़ा था लेकिन इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने उसे यहां 10 विकेट से हराया. शुक्रवार को डुमिनी की टीम ने पंजाब को हराकर अपने घरेलू मैदान पर इस सत्र की दूसरी जीत हासिल की. 119 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के ओपनरों मनीष अग्रवाल (नाबाद 52) और श्रेयस अय्यर (54) ने पंजाब के गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 13.5 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली. मयंक ने 40 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का मारा जबकि अय्यर ने चार चौके और तीन छक्के जड़े. अय्यर का कैच शार्दुल ठाकुर की गेंद पर पटेल ने लपका. सौरभ तिवारी पांच रन बनाकर नाबाद रहे.

 

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk