कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Delhi Earthquake : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके आए, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, आज नेपाल में दो भूकंप आए, पहला दोपहर करीब 2:25 बजे और दूसरा करीब 2:50 बजे आया। इस दाैरान पहला भूकंप रिक्टर स्केल पर 4.6 तीव्रता का था। वहीं दूसरे भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई।

घरों और दफ्तरों से बाहर भागे लोग
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों और दफ्तरों से निकलकर बाहर खुली जगह की तरफ भागे। दोनों भूकंप के झटके दिल्ली के अलावा उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत भारत के अन्य राज्यों में भी महसूस किए गए। जैसे ही राष्ट्रीय राजधानी में भूकंप के झटके महसूस किए गए, सोशल मीडिया पर इमारतों को खाली करने वाले लोगों के वीडियो की बाढ़ आ गई।

National News inextlive from India News Desk