दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सीएम कैंडिडेट किरण बेदी और आम आदमी पार्टी के नेता और एक्स सीएम अरविन्द केजरीवाल के बीच कई चीजें कॉमन हैं. इन कॉमन बातों के साथ अगर इन दोनों को लेकर दिल्ली की 'शोले' बनी तो किस पर कौन सा डायलॉग फिट होगा थोड़ा टि्वस्ट के बाद इस पर एक नजर डालते हैं.

दिल्‍ली की 'शोले' का 'गब्‍बर' कौन किरण बेदी या अरविन्‍द केजरीवाल

किरण बेदी: देखो मुझे बेफिजूल बात करने की आदत तो है नहींअरविन्द केजरीवाल: मुझे तो सब पुलिस वालों की सूरतें एक जैसी लगती हैं.

कॉमन फैक्ट: दोनों ही मैगसायसाय पुरस्कार विजेता हैं. दोनों में से दिल्ली का सीएम कोई भी बने कुर्सी पर मैगसायसाय पुरस्कार विजेता ही बैठेगा.

दिल्‍ली की 'शोले' का 'गब्‍बर' कौन किरण बेदी या अरविन्‍द केजरीवाल

किरण बेदी: तेरा क्या होगा...अरविन्द केजरीवाल: इसकी सजा मिलेगी... बराबर मिलेगीकॉमन फैक्ट: दोनों ने ही यूपीएससी की परीक्षा पास की है. किरण बेदी आईपीएस व अरविन्द केजरीवाल आईआरएस रहे हैं

दिल्‍ली की 'शोले' का 'गब्‍बर' कौन किरण बेदी या अरविन्‍द केजरीवाल

किरण बेदी: जो डर गया...समझो मर गयाअरविन्द केजरीवाल: कितने आदमी थे...रैली मेंकॉमन फैक्ट: दोनों ने ही अपनी नौकरी से वीआरएस यानी वालंटरी रिटायरमेंट लिया हुआ है

दिल्‍ली की 'शोले' का 'गब्‍बर' कौन किरण बेदी या अरविन्‍द केजरीवाल

किरण बेदी: हम अंग्रेज के जमाने के जेलर हैं...हा हा

अरविन्द केजरीवाल: अरे ओ सांभा कितना इनाम रखे है सरकार हम परकॉमन फैक्ट: दोनों ही इंडिया अंगेस्ट करप्शन का हिस्सा रहे हैं.

दिल्‍ली की 'शोले' का 'गब्‍बर' कौन किरण बेदी या अरविन्‍द केजरीवाल

किरण बेदी: लोहा गरम है... मार दो हथौड़ाअरविन्द केजरीवाल: आधे इधर जाओ...आधे इधर जाओ...और बाकी हमारे साथ आओकॉमन फैक्ट: दोनों ने ही आईआईटी से पढ़ाई की है. किरण बेदी ने आईआईटी दिल्ली से सोशल साइंस में पीएचडी की है. वहीं अरविन्द केजरीवाल ने आईआईटी खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है.

National News inextlive from India News Desk