नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी के गोकुलपुरी इलाके में झुग्गियों (झोंपड़ियों) में आग की घटना में प्रभावित लोगों से मिलेंगे। जिसमें सात लोगों की जान जाने की खबर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जल्द ही पीड़ितों के परिवारों से खुद मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने आज हिंदी में एक ट्वीट में कहा, "सुबह यह दुखद समाचार सुनने को मिला। मैं खुद वहां जाकर पीड़ितों से मिलूंगा।"

30 झुग्गियां जलने से 7 की मौत
दिल्ली पुलिस ने आज सुबह जानकारी दी कि गोकुलपुरी इलाके में आग लगने से करीब 30 झुग्गियां जल गईं और सात लोगों की मौत हो गई। आज सुबह एएनआई से बात करते हुए, उत्तर पूर्वी दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार पांडे ने कहा, "आज रात 1 बजे, गोकुलपुरी थाना क्षेत्र में आग लगने की घटना हुई। सूचना मिलने के तुरंत बाद, हमारी टीमें मौके पर पहुंचीं। हमने दमकल विभाग से भी संपर्क किया, जिसने बहुत अच्छी प्रतिक्रिया दी। हम सभी ने लगभग 4 बजे तक आग पर काबू पा लिया।" उन्होंने कहा, "30 झुग्गियां जल गईं हैं और सात लोगों की जान चली गई।"

मामले की जांच जारी
दिल्ली दमकल विभाग ने शनिवार को जानकारी दी कि शुक्रवार और शनिवार की दरम्यान रात आग पर काबू पा लिया गया। घटना स्थल से सात शव निकाले जा चुके हैं। विभाग के अधिकारियों ने आगे बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद 13 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। मामले में आगे की जांच जारी है।

National News inextlive from India News Desk