नई दिल्ली (आईएएनएस)। उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने शनिवार को गोकुलपुरी आग की घटना की न्यायिक जांच की मांग की, जिसमें 11 साल के एक बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई। मनोज ने कहा, 'पूरी घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी न्यायिक जांच की जानी चाहिए और मृतक के परिजनों को तत्काल एक करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की गई।''

30 झुग्गियां हो गईं राख
गोकलपुरी गांव के स्लम क्षेत्र में बीती रात 12 बजे लगी भीषण आग में झुलस कर सात लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों के अलावा, कम से कम 30 झुग्गियां उनके सामान के साथ जलकर राख हो गईं। गहरा दुख व्यक्त करते हुए, तिवारी ने कहा कि वह इस आग की घटना से प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उचित व्यवस्था करनी चाहिए और सभी पीड़ितों को उचित मुआवजा देना चाहिए।"

केजरीवाल ने जताया दुख
सीएम केजरीवाल ने भी घटना पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, "सुबह-सुबह दुखद समाचार सुना। मैं मौके पर जाऊंगा और व्यक्तिगत रूप से प्रभावित लोगों से मिलूंगा।" विशेष रूप से, यह बड़ी घटना, हताहतों के मामले में 2022 में अब तक की सबसे बड़ी घटना है। इससे पहले बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके में चार दिन पहले एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई थी। तब किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं थी।

National News inextlive from India News Desk