नई दिल्ली (एएनआई)। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर और महामारी के बीच भीड़ को इकट्ठा करने से बचने के लिए, हमने इस साल घाटों के पास छठ पूजा समारोह पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यहां संवाददाताओं से कहा, अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

डेथ रेट पिछले 10 दिनों में 1 प्रतिशत से नीचे

कोरोना वायरस के मामलों ने राष्ट्रीय राजधानी में तेजी से वृद्धि की है और पिछले 24 घंटों में 8,000 पाॅजिटिव से अधिक नए मामले सामने आए हैं। बुधवार को 8,593 नए सकारात्मक मामले और 85 मौतें दर्ज की गईं, जबकि 7,264 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। डेथ रेट अब तक 1.57 प्रतिशत है, लेकिन पिछले 10 दिनों में यह 0.99 प्रतिशत पर बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्री ने एक सप्ताह के समय में मामलों में कमी आने का भ्रोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले कम होंगे।

नए मामलों में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। देश में कोरोना वायरस के मामले बीते दिन की तुलना में आज ज्यादा दर्ज हुए हैं। गुरुवार को 47,905 नए केस दर्ज हुए हैं। वहीं 550 नई मौतें हुई हैं। इस तरह से देश में संक्रमितों की संख्या 86,83,917 तक पहुंच गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 1,28,121 हो गया है। वर्तमान में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,89,294 है। इसके अलावा अब तक करीब 80,66,502 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं।

National News inextlive from India News Desk