नई दिल्ली (पीटीआई)। निर्भया के दोषियों की फांसी पर रोक के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में शनिवार को केंद्र सरकार ने एक याचिका दाखिल की है। इस पर अदालत रविवार को सुनवाई करेगी। ध्यान रहे कि 2012 में हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है। जस्टिस सुरेश कैत ने चारों दोषियों मुकेश कुमार, विनय शर्मा, पवन गुप्ता और अक्षय सिंह को नोटिस जारी किया है। साथ ही अदालत ने केंद्र सरकार की याचिका पर तिहाड़ जेल के डीजी को भी जवाब देने के लिए कहा है।

दोषी कानूनी प्रक्रिया का उठा रहे फायदा

डीजी के वकील ने कोर्ट में कहा कि आदेश में हमारा पक्ष है। सुनवाई के दौरान साॅलीसीटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट में कहा कि निर्भया केस में दोषी कानूनी प्रक्रिया का 'मजा' ले रहे हैं और वे अपनी फांसी की सजा को जितना हो सके टालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कोर्ट से यह भी कहा कि निर्भया विभत्स सामूहिक दुष्कर्म के मुजरिम देश के धैर्य को आजमा रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk