नई दिल्ली (पीटीआई)। दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने शहर में कोविड-19 की स्थिति और इस खतरनाक वायरस के प्रसार को रोकने के उपायों पर चर्चा के लिए दिन में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह आकलन करने के लिए बैठक आयोजित की जाएगी कि क्या कोरोनो वायरस ने राष्ट्रीय राजधानी में सामुदायिक प्रसार चरण में प्रवेश किया है।

सभी राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक बुलाई

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा एलजी ने दिल्ली में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति और महारामारी के प्रसार को रोकने के उपायों पर चर्चा के लिए सभी राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक बुलाई है। दिल्ली में सोमवार को 1,007 ताजा कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए। इसकी वजह से राज्य में कोविड-19 केसों का आकंड़ा 29,000 पार हो गया है। बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 874 हो गई।

National News inextlive from India News Desk