नई दिल्ली (एएनआई)। कोराेना वायरस संकट के बीच दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और पिंक लाइन से सफर करने वालों यात्रियों के लिए राहत की खबर है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने बुधवार को 171 दिनों से बंद पड़ी ब्लू लाइन और पिंक लाइन सेवाएं फिर से शुरू कीं। डीएमआरसी ने इसको लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि ब्लू एंड पिंक लाइनों ने आज सेवाएं फिर से शुरू कर दीं। धीरे-धीरे और स्थिर रूप से, दिल्ली मेट्रो आपको वापस ले जाएगी। दोनो लाइनों पर सेवाओं का समय सुबह में 7 बजे से 11 बजे तक और शाम में 4 बजे से 8 बजे तक रहेगा। साथ ही कल से चल रही येलो और रैपिड लाइन तय समय अनुसार चलेगी।


रेड लाइन, ग्रीन लाइन और वायलेट लाइन भी गुरुवार को खोली जाएंगी
इन दोनों लाइनों को फिर से खोलने पर मौजूदा 28 इंटरचेंज मेट्रो स्टेशनों में से नौ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इसमें राजौरी गार्डन, दिल्ली हाट आईएनए, मयूर विहार फेज-I, कड़कड़डूमा, राजीव चौक, यमुना बैंक, आईएसबीटी आनंद विहार, आजादपुर और सिकंदरपुर शामिल है। वहीं तीन और रूट - रेड लाइन, ग्रीन लाइन और वायलेट लाइन - भी गुरुवार को सेवाएं फिर से शुरू कर देंगे। इसके अलावा पूरे मेट्रो नेटवर्क को 12 सितंबर से पूरे दिन यात्रियों के लिए परिचालन योग्य बनाया जाएगा क्योंकि यह 22 मार्च, 2020 से बंद था। कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश भर में लाॅकडाउन लगाया गया था।

National News inextlive from India News Desk