नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के घुसने की सूचना पर अलर्टनेस बढ़ा दी गई है। बुधवार रात राजधानी में दिल्ली पुलिस ने राज्य के कई अलग-अलग क्षेत्रों में तलाशी ली। हालांकि इस दाैरान सफलता नहीं मिली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल व क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को सुबह 5 बजे तक शहर के 15 जिलों में ऑल-नाइट सर्च ऑपरेशन चलाया।

इन 15 जिलों में चला ऑल-नाइट सर्च ऑपरेशन

इन इलाकों ने पूर्वोत्तर के जाफराबाद, सीलमपुर और वेलकम कॉलोनी, दक्षिण में जामिया नगर और ओखला में तलाशी ली गई। इसके अलावा पुरानी दिल्ली में चांदनी चौक, चितली कबर और चांदनी महल, पूर्वी दिल्ली में कई क्षेत्र, और यमुना बैंक पर बनी अवैध कॉलोनियों में भी तलाशी ली गई।  दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा किसूचना मिली थी कि कुछ जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी दिल्ली में घुस गए हैं।

हिरासत में लिए गए लोगों से की जा रही पूछताछ

सूचना के अाधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राज्य में तमाम जगहों पर ऑल-नाइट सर्च ऑपरेशन चलाया है। वरना दिल्ली पुलिस के थानों की पुलिस तो स्थानीय अपराधियों को दबोचने में पूरी तरह समर्थ थी। वहीं पुलिस सूत्रों कहा कहना है कि रात भर के ऑपरेशन में दो लोगों को छोड़कर फिलहाल कुछ हासिल नहीं हुआ। जिन दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

National News inextlive from India News Desk