मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के कोर्टरूम के पास हुई फायरिंग

दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में फायरिंग हुई है। खबरों के अनुसार यह फायरिंग मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के कोर्ट रूम के बाहर हुई है। इस फायरिंग में तीन लोग घायल हुए थे। खबर है कि घायलों में से एक दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेलब की मौत हो गई है।

पेशी के लिए आया एक अपराधी था निशाना

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार फायरिंग में कोर्ट नंबर 73 के बाहर हुई जहां कुछ सिपाही एक आरोपी इर फान उ र्फ छेनु को पेशी के लिए लाए थे। इस बीच नासिर गैंग जिसकी छेनु से दुश्मनी थी, के 4 हमलावर आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया।

सिपाहियों को बनाया निशाना

हमलावरों ने आरोपी के साथ ही सिपाहियों को भी निशाना बनाया। इस हमले में एक सिपाही को सिर और सीने में गोली लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ये शख्स दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल बताया जा रहा है। वहीं अन्य घायल हो गए हैं। खबरों के अनुसार सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमले के दौरान कुद 6 राउंड फायर किए गए।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk