नई दिल्ली (आईएएनएस)। Delhi Pollution : देश की राजधानी दिल्ली में त्योहारों से पहले एक बार फिर सांस लेना मुश्किल हो गया है । लोग काफी ज्यादा परेशान हैं। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के आंकड़ों के अनुसार, लगातार दूसरे दिन, दिल्ली में एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' है। सोमवार सुबह के समय तो एयर क्वलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 309 तक पहुंच गया। धीरपुर में, एक्यूआई 348 पर 'गंभीर' कैटेगरी में पहुंच गया। विशेष रूप से, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब', और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

एक्यूआई 306 'बहुत खराब' कैटेगरी में

पूसा में, यह 306 'बहुत खराब' कैटेगरी में आता है। लोधी रोड पर, पीएम 2.5 एक्यूआई 304 पर था जो 'बहुत खराब' कैटेगरी में था और पीएम 10 मध्यम कैटेगरी में 177 पर था। इसके अलावा, आईआईटी दिल्ली स्टेशन पर पीएम 2.5 एक्यूआई 313 ​​पर था, जो 'बहुत खराब' कैटेगरी में था, जबकि पीएम 10 175 पर पहुंच गया, जो 'मध्यम' कैटेगरी में था।

एयर क्वलिटीऔर खराब होने की आशंका

सफर के अनुसार, सोमवार को शहर की एयर क्वलिटीऔर खराब होकर 'बहुत खराब' कैटेगरी में आने की संभावना है, जिसमें पीएम 2.5 से 320 तक पहुंच जाएगा और पीएम 10 की सांद्रता 200 'खराब' कैटेगरी में पहुंच जाएगी। वहीं नोएडा में एयर क्वलिटी 317 और पीएम 10 की सघनता 322 रही, दोनों 'बहुत खराब' कैटेगरी में हैं, जबकि गुरुग्राम में एक्यूआई 293 पर, 'खराब' कैटेगरी में और पीएम 10 की सघनता 171 पर ध्यम' कैटेगरी में दर्ज की गई।

National News inextlive from India News Desk