दिल्ली वेवराइडर्स ने पहली हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) के ओपनिंग मैच में जेपी पंजाब वारियर्स को 2-1 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. सोमवार को मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में दिल्ली की ओर से आस्कर डीकी और गुरविंदर सिंह चांडी ने गोल दागे. पंजाब वारियर्स की ओर से एकमात्र गोल केरेन गोवर्स ने किया.

मैच में हुआ हंगामा

इस मैच में हिंदू युवक सभा के समर्थकों ने बाधा पहुंचायी. पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते हुए हिंदू युवक सभा के दो सर्मथकों ने 27वें मिनट में मैदान में घुसने की कोशिश की. वे इस लीग में भाग लेने ले रहे नौ पाकिस्तानी खिलाडिय़ों का विरोध कर रहे थे. हिंदू सेना की युवा शाखा के इन दो कार्यकïर्ताओं को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर मैच स्थल से बाहर कर दिया.

वापस जाएंगे पाक प्लेयर

हॉकी इंडिया लीग में हिस्सा लेने आए पाकिस्तानी हॉकी प्लेयर अब पाकिस्तान लौट जाएंगे. लाइन ऑफ कंट्रोल पर इंडिया और पाकिस्तान के बीच जारी टेंशन के बीच पाकिस्तानी प्लेयर्स का देश में प्रोटेस्ट हुआ था. जिसके बाद हॉकी लीग में दिल्ली और पंजाब की टीमों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल नहीं किया था. हॉकी इंडिया लीग में पाकिस्तान के 9 प्लेयर खेल रहे हैं.