ऋषिकेश इलाके में लगातार बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप

देहरादून डिस्ट्रिक्ट में 114 नये पेशेंट में डेंगू की पुष्टि

स्टेट में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 4816

देहरादून,

डेंगू का डंक अब सिटी से बाहर भी कहर बरपा रहा है। खासकर ऋषिकेश इलाके में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वेडनसडे को ऋषिकेश में 39 नए केस आए हैं। जबकि दून हॉस्पिटल में 26, गांधी हॉस्पिटल में 41 पेशेंट में डेंगू की पुष्टि हुई है। देहरादून डिस्ट्रिक्ट में 114 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। पूरे स्टेट में 218 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इस तरह स्टेट में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 4816 हो गई है।

नहीं मिल रही राहत

शुरुआत में मच्छर जहां सीमित एरिया में सक्रिय था। बाद में इसका प्रकोप हर क्षेत्र में बढ़ गया। स्थिति यह कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में मच्छर की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। दून के रूरल एरियाज में डेंगू की सक्रियता बढ़ गई है। अगर पूरे स्टेट की बात करें तो दून से बाहर नैनीताल में भी अब तक 1355 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। इसी तरह ऊधमसिंहनगर में 187 व हरिद्वार में 186 लोग डेंगू की जद में आ चुके हैं। टिहरी व पौड़ी में भी क्रमश: 16 व 12 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। डेंगू के बढ़ते स्वास्थ्य महकमा हलकान है। बीमारी की रोकथाम व बचाव के लिए अब तक किए गए सभी इंतजाम नाकाफी ही साबित हुए हैं। हालांकि विभागीय अधिकारी निरंतर यह दावा कर रहे हैं कि डेंगू की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। विभागीय टीमें घर-घर पहुंचकर लोगों को बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक कर रही है। नगर निगम द्वारा भी क्षेत्रों में लगातार फॉगिंग की जा रही है।