पटना (पीटीआई)। Dengue Cases in Bihar : बिहार में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने भी बढ़ते मामलों पर चिंता जतायी है। आकंड़ों के मुताबिक सितंबर में 6,146 मामले सामने आए, जो पिछले पांच सालों में इस महीने में सबसे अधिक है। राज्य में इस साल 6,421 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 6,146 केवल सितंबर में दर्ज किए गए, जो पिछले साल सितंबर में दर्ज 1,896 से तीन गुना है। शुक्रवार को राज्य में 416 मामले सामने आए, जिनमें सबसे अधिक मामले पटना में 177, इसके बाद मुंगेर में 33, सारण में 28, भागलपुर में 27 और बेगुसराय में 17 मामले दर्ज किए गए।
पिछले साल कुल 13,972 केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल के अनुसार, इस साल 17 सितंबर तक बिहार में डेंगू से सात मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल कुल 13,972 मामले सामने आए थे। 30 सितंबर तक 12 सरकारी अस्पतालों में 295 लोगों का इलाज चल रहा था, जिनमें भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 127, पावापुरी के वीआईएमएस में 39 और पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 28 लोग शामिल थे।
घबराने की कोई जरूरत नहीं
राज्य के फेमस डाॅक्टर मनोज कुमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस मौसम में डेंगू के मामले हमेशा बढ़ते हैं। इस दाैरान घरों और आस-पास को सूखा और साफ-सुथरा रखने और शरीर को ढककर रखने से इस बीमारी के फैलने से रोकने में मदद मिलती है। मच्छर निरोधकों और जालों का उपयोग कर सभी संभावित मच्छर पैदा होने वाली जगहों को खत्म किया जाना चाहिए।
कड़ी निगरानी रखी जा रही
पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि प्रशासन रेगुलर बेस पर कड़ी निगरानी रख रहा है और छिड़काव और फॉगिंग की जा रही है। नगर निगम (पीएमसी) के आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि नगर निकाय डेंगू के मामलों को रोकने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया है। फॉगिंग अभियान के लिए 375 टीमें गठित की हैं। वहीं जहां हाल ही में डेंगू के मामले सामने आए हैं, उन्हें नियमित रूप से साफ किया जा रहा है।
National News inextlive from India News Desk