-जांच के लिए भेजे गए एक दर्जन में से सात सैंपल पॉजिटिव

-अब तक दो दर्जन से अधिक मरीजों की हुई पहचान

ALLAHABAD: डेंगू अपनी पूरी रफ्तार में है। मंगलवार को जांच के लिए भेजे गए एक दर्जन में सात सैंपल पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ। हालांकि, इनमें से तीन इलाहाबाद के हैं और बाकी मरीज दूसरे जिलों के हैं। शहर के अलग-अलग हॉस्पिटल्स में मरीजों का इलाज चल रहा है।

अब तक 28 मरीजों की हुई पहचान

लक्षणों पर संदेह होने पर मंगलवार को कुल एक दर्जन मरीजों के खून के सैंपल जांच के लिए एमएलएन मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे। जांच रिपोर्ट में कुल सात मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से तीन मरीज इलाहाबाद के हैं। जिनमें महेश कुमार निवासी मंसूराबाद, लक्ष्मण निवासी प्रतापपुर और दिग्विजय पांडेय निवासी हंडिया शामिल हैं। बाहर के चार मरीजों में दो जौनपुर और एक-एक भदोही और प्रतापगढ़ के निवासी हैं। स्वास्थ्य विभाग के संक्रामक रोग सेल के इंचार्ज डॉ। एएन मिश्रा ने बताया कि जिले में अब तक 28 मरीज सामने आ चुके हैं। मरीजों से संबंधित निवास पतों पर एंटी लार्वल स्प्रे और फागिंग कराई जा रही है।