आर अश्विन और ईशांत विकेट को तरसे

डर्बीशर की ओर से बिली ने 159 गेंदो में नाबाद 67 रनों बनाए, जबकि 17 साल के हार्वे ने भी 53 रनों की नाबाद पारी खेली. इंग्लैंड में खेलने का अनुभव रखने वाले एकमात्र भारतीय बॉलर ईशांत शर्मा फिर मंहगे साबित हुए. उन्होंने 12 ओवर में 49 रन दे डाले ,जबकि उन्हें एि विकेट भी नहीं मिला. स्पिनर आर अश्विन और तेज गेंदबाज वरूण एरोन भी सफलता को तरसते रहे. इससे पहले मेजबान टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया.भारत को छठे ओवर में पंकज सिंह ने सफलता दिलाई. इसके बाद बेन स्लेटर और कैप्टन चेस्ने ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े.

प्रथम श्रेणी का दर्जा नहीं प्राप्त  

बिली गोडलमैन ने हुसैन के साथ 87 रन की साझेदारी की. तेज गेंदबाज शमी को एहतियात के तौर पर बाहर रखा गया था, जिनकी मांसपेशियों में खिंचाव है. इससे पहले जडेजा ने डर्बीशर के बल्लेबाजों को परेशान किया. भारत ने लंच के बाद तीन विकेट चटकाए. उन्होंने कैप्टन चेस्ने को लंच से ठीक पहले आउट किया. टीम के सौ रन पूरे होने के बाद बेन भी अपना विकेअ गंवा बैठे. जडेजा की गेंद पर विकेट के पीछे एम एस धोनी ने उनका कैच लपका. इसके बाद तीन रन के अंतराल पर पांडे ने एलेक्स को बोल्ड किया. लीस्टशर के खिलाफ पहले मैच की तरह इसे भी प्रथम श्रेणी का दर्जा हासिल नहीं है. लिहाजा भारत ने सभी 18 खिलाडि़यों को अगले तीन दिन उतारने का फैसला किया.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk