खूनी हनीमून की कहानी

 अन्नी और श्रीयन देवानी मुंबई में 29 अक्टूबर 2010 को विवाह बंधन में बंधे थे. पवई रिसोर्ट में उनकी शाही शादी हुई थी. जिसमें देश औ विदेश की कई जानी मानी हस्ितयों ने शिरकत की थी. शादी के बाद दोनों ही हनीमून के लिए केपटाउन गए थे. अन्नी देवानी और श्रीयन देवानी की शादी हुए दो सप्ताह हुए थे जब हनीमून के दौरान 13 नवंबर को केपटाउन के पास टैक्सी से सफ़र करते समय अपहरण कर लिया गया. दूसरे दिन केपटाउन में एक लावारिस पड़ी टैक्सी में उनका शव बरामद हुआ. उनकी घड़ी, आभूषण, बैग और मोबाइल फ़ोन सब गायब था. पत्नी की हत्या के बाद श्रीयन देवानी ने बताया कि एक रात केपटाउन के सीमावर्ती इलाक़े में खाना खाने के बाद दोनों पति-पत्नी शहर लौटने के लिए एक टैक्सी में बैठे जब उनकी पत्नी ने कहा कि वे ‘असल दक्षिण अफ्रीका’ देखना चाहती हैं.

बन गया खूनी हनीमून

ऐसे में जब वे लोग टैक्सी में बैठै थे तभी टैक्सी ड्राइवर मुख्य सड़क छोड़कर कहीं और जाने लगा. पति ने बताया कि इसके दो मील बाद कुछ हथियारबंद लोगों ने टैक्सी का अपहरण कर लिया और बाद में उनकी पत्नी को गोली मार दी. इस हत्या के संबंध में तीन लोगों को पहले ही सजा दी जा चुकी है. इस मामले में दक्षिण अफ़्रीकी नागरिक को उम्रक़ैद, एक टैक्सी ड्राइवर को 18 वर्ष और उसके सहयोगी को 25 वर्ष की सज़ा दी गई है. गैरतलब है कि देवानी दंपती साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका में हनीमून मनाने गए थे तभी पत्नी अन्नी (28) हत्या कर दी गई थी. देवानी के पति श्रीयन पर आरोप लगा कि उसने टैक्सी ड्राइवर से मिल कर अन्नी का अपहरण कराया और उसकी हत्या करवा दी.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk