DEHRADUN सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में सरप्लस और असंगत विषयों के शिक्षकों के समायोजन के लिए ज्यादा वक्त देने की शिक्षा महकमे की गुहार शासन ने सुन ली है। शासन ने तबादला समयसारिणी में संशोधन कर निदेशालय को ख्0 जून तक समायोजन का काम पूरा करने की मोहलत दी है।

शिक्षकों की तबादला समयसारिणी में यह दूसरा संशोधन किया गया है। इससे पहले संशोधित की गई समयसारिणी में विद्यालयों में सरप्लस और असंगत विषयों के शिक्षकों के समायोजन की तारीख पांच जून तय की गई थी। यह तारीख बीत चुकी है, लेकिन महकमा समायोजन का कार्य पूरा नहीं कर पाया। इस पेचीदा कार्य में लंबे वक्त की दरकार के मद्देनजर महकमे की ओर से समयसारिणी में संशोधन करते हुए तकरीबन एक पखवाड़े की मोहलत मांगी गई थी। इस संबंध में महकमे के प्रस्ताव को अपर मुख्य सचिव शिक्षा एस राजू ने मंजूरी दे दी। इस बाबत एक-दो दिन में शासनादेश जारी होगा। इस संशोधन के बाद शिक्षकों के तबादलों में देरी तय है। शासन के निर्देशों के मुताबिक सरप्लस और असंगत विषयों के शिक्षकों के समायोजन के बाद ही अनिवार्य और अनुरोध के आधार पर तबादले होने हैं। समायोजन के लिए भी शिक्षकों से पूछा जाना है। ऐसे में समायोजन के लिए विद्यालयों के विकल्पों पर विचार के बाद अनिवार्य तबादलों के लिए विकल्प पर विचार हो सकेगा।