- अचानक बनारस पहुंचे डीजी टेलीकॉम, चेतगंज कंट्रोल रूम का लिया जायजा

- कई टेक्निकल डिवाइसेज की दी सौगात

VARANASI:

डीजी टेलीकॉम सूर्य प्रकाश शुक्ला शनिवार को अचानक बनारस पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों के साथ डीजी टेलीकॉम सबसे पहले पुलिस लाइन स्थित जिला नियंत्रण कक्ष पहुंचे। वहां की व्यवस्था देखने के बाद सीधे कंट्रोल रूम चेतगंज पहुंचने के बाद वहां का जायजा लिया। डीजी ने सुरक्षा-व्यवस्था और चौकस करने के लिए विभाग की ओर से शीघ्र ही वायरलेस सीसी कैमरे समेत अन्य उपकरण भेजने का आश्वासन दिया है। बता दें कि वर्तमान में वाराणसी पुलिस के पास क्8 वायरलेस सीसी कैमरे हैं। जो कि शहर के महत्वपूर्ण चौराहे पर लगे हैं। डीजी सूर्य कुमार शुक्ल ने वाराणसी पुलिस को डेढ़ सौ से अधिक हैंडसेट समेत अन्य उपकरण भी सौंपे। जिसमें वायरलेस, वॉकी-टॉकी समेत अन्य सामान है। डीजी टेलीकॉम ने नियंत्रण कक्ष में कार्यरत जवानों से पूछताछ की। नियंत्रण कक्ष में मौजूद ऑफिसर्स ने बताया कि एक वायस लॉगर लगा है जिससे क्00 नंबर की सात लाइनें जुड़ी हैं। एक साथ सात लोग इस नंबर पर सूचना दे सकते हैं। रिस्पॉन्स टाइम की बात सामने आई तो डीजी ने मौके पर ही परखा। चौकाघाट पर मौजूद फैंटम दस्ता को नियंत्रण कक्ष व लंका पर मौजूद फैंटम दस्ता को अस्सी घाट पहुंचने को कहा गया। चौकाघाट वाला दस्ता सात मिनट के भीतर नियंत्रण कक्ष पहुंचा और अस्सी वाले ने दस मिनट का समय लिया। डीजी टेलीकॉम ने रिस्पॉन्स टाइम में और सुधार की आवश्यकता जताई। इस दौरान एसएसपी जोगेंद्र कुमार, एसपी सिटी सुधाकर यादव, एआरओ अमित किशोर श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।